आगर मालवा। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बरखेड़ा गांव में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके निवास क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. कलेक्टर अवधेश शर्मा ने शुक्रवार को क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंटेनमेंट एरिया में प्रशासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाए, किसी भी हालत में कंटेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति का आवागमन ना होने पाए, साथ ही कंटेनमेंट एरिया को रोजाना सेनिटाइज करवाया जाए.
इसके अलावा क्षेत्र के हर व्यक्ति का सर्वे कर उसके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएं. वही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी लेकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन करें और उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएं.