ETV Bharat / briefs

पानी की तलाश में भटक रहे काले हिरण की मौत, वन अमले ने किया अंतिम संस्कार - पथरिया

दमोह के पथरिया में एक काले हिरण का शव मिला है. वन अमले ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वो पानी की तलाश में जंगल से बाहर आया था, तभी उस पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

दमोह में मिला काले हिरण का शव
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 11:47 AM IST

दमोह। भीषण गर्मी ने इंसानों के साथ-साथ जंगली जानवरों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है. जंगल में पीने के पानी का स्रोत सूख गया है. इसके कारण जानवर रिहायशी इलाकों में निकलकर आ रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं. दमोह के पथरिया में भी काले हिरण का शव मिला है. जिसका अंतिम संस्कार वन विभाग ने कर दिया है.

दमोह में मिला काले हिरण का शव

ये इलाका काले हिरणों के लिए मशहूर है. लेकिन इन्हें भीषण गर्मी में पानी की दिक्कत हो गई है. सतपारा माइंस के पास एक हिरण मृत अवस्था में मिला. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस वन विभाग अमले के साथ मौके पर पहुंची. वन विभाग ने काले हिरण की मौत की जांच शुरू कर दी है.

वन विभाग की टीम ने हिरण के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि हिरण को किसी अन्य जानवर ने घायल किया था.

दमोह। भीषण गर्मी ने इंसानों के साथ-साथ जंगली जानवरों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है. जंगल में पीने के पानी का स्रोत सूख गया है. इसके कारण जानवर रिहायशी इलाकों में निकलकर आ रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं. दमोह के पथरिया में भी काले हिरण का शव मिला है. जिसका अंतिम संस्कार वन विभाग ने कर दिया है.

दमोह में मिला काले हिरण का शव

ये इलाका काले हिरणों के लिए मशहूर है. लेकिन इन्हें भीषण गर्मी में पानी की दिक्कत हो गई है. सतपारा माइंस के पास एक हिरण मृत अवस्था में मिला. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस वन विभाग अमले के साथ मौके पर पहुंची. वन विभाग ने काले हिरण की मौत की जांच शुरू कर दी है.

वन विभाग की टीम ने हिरण के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि हिरण को किसी अन्य जानवर ने घायल किया था.

Intro:पानी की तलाश में भटके काले हिरण की अज्ञात कारणों से हो गई मौत

पथरिया अंतर्गत आने वाले सतपारा माइंस के पास मिला मृत हिरण

Anchor. पथरिया का इलाका काले हिरण के लिए मशहूर है. यह क्षेत्र जंगली एवं आवासीय होने के साथ-साथ यहां पर काले हिरण की आवक होती रहती है. गर्मी के मौसम में पानी के लिए भटककर रहवासी इलाकों की ओर आ जाने के कारण हिरण अक्सर या तो घायल हो जाते हैं, या उनकी मौत हो जाने के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला सतपारा माइंस के पास का है. जहां पर एक मृत अवस्था में हिरण के मिलने के बाद वन अमले में हड़कंप के हालात हैं. साथ ही वन विभाग की टीम मौत के कारणों की जांच कर रही है.Body:Vo. सतपारा माइंस के पास एक काले हिरण के मृत पड़े होने की सूचना डायल 100 को सतपारा माइंस के कर्मचारी द्वारा मिली थी. जिसके बाद मौके पर डायल हंड्रेड का स्टाफ आरक्षक नीलेश साहू पायलट कोमल अहिरवार पहुंचे. डायल हंड्रेड के स्टाफ को सतपारा खदान के पास में एक हिरण मृत अवस्था में पड़ा हुआ नजर आया. किरण को किसी जानवर द्वारा घायल किया गया था. वहीं घटनास्थल से मृत हिरण की जानकारी वन विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंजर देवेंद्र शुक्ला को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची, वन विभाग की टीम द्वारा हिरण को अपने कब्जे में लिया गया. वहीं हिरण का संस्कार किए जाने के बाद घटना के कारणों की जांच वन अमले द्वारा की जा रही है.Conclusion:Vo. पथरिया क्षेत्र का काफी हिस्सा जंगली है. जंगलों के बीच गांव स्थित है, और इन जंगलों में विशेष रूप से काले हिरण पाए जाते हैं. काले हिरण जहां शिकारियों का शिकार बनते हैं. वही गर्मी के मौसम में जंगलों से बाहर निकल आने के कारण वे घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. पानी की तलाश में भटके हिरण की मौत सतपारा सीमेंट माइंस के पास हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे वन अमले द्वारा जांच शुरू की गई है. जांच के बाद ही हिरण की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

राहुल सेन ईटीवी भारत पथरिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.