होशंगाबाद। 3 साल से भोपाल पुलिस की गिरफ्त से दूर बदमाश वाहिद उर्फ विक्की को होशंगाबाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर से धर दबोचा है. आरोपी 3 साल से भोपाल पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था, जिसके ऊपर रासुका सहित 34 गंभीर मामले दर्ज हैं.
भोपाल का शातिर फरारी बदमाश वाहिद उर्फ विक्की ट्रेन के जरिये इटारसी से होशंगाबाद आ रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से 315 बोर का देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
विक्की के ऊपर निशातपुरा लूट-डकैती, 4 हत्या के प्रयास, 4 रासुका, 2 नकबजनी, एक आर्म्स एक्ट, 4 मारपीट, 9 अन्य धाराओं के कुल 34 मामले दर्ज हैं. आरोपी दो बार जिला बदर किया जा चुका है.
फिलहाल निशातपुरा थाने से 2016 के हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार चल रहा था. इसके ऊपर भोपाल पुलिस ने इनाम घोषित किया था.