मुरैना। शहर में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है, आलम यह है कि चोर अब शहीद स्मारक को अपनाा निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला जिले के पोरसा मंडी परिसर का है. जहां अज्ञात चोर शहीद स्मारक से अष्टधातु का बना अशोक चक्र लेकर फरार हो गए. मामले में भूतपूर्व सैनिकों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है.
रिटायर्ड सैनिक फैरन सिंह ने बताया कि गल्ला मंडी में बने शहीद पार्क से शहीद का सम्मान अशोक चक्र लगा हुआ था, जिसे देर रात अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया और कहा कि दिन-रात शहीद पार्क में भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.
मामले में पुलिस का कहना है कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.