ETV Bharat / briefs

आकाशवाणी में क्यों पूरी नहीं होगी 'आपकी फरमाइश' - फिल्म स्टार

आचार संहिता के चलते आकाशवाणी के श्रोता अपनी मन पसंद के गाने नहीं सुन पा रहे हैं.

आकाशवाणी
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 5:30 PM IST

शिवपुरी। आचार संहिता के चलते आकाशवाणी आपकी फरमाइश कार्यक्रम में श्रोता अपनी मन पसंद के गाने नहीं सुन पा रहे हैं. प्रसार भारती के निर्देशानुसार आकाशवाणी में ऐसे किसी भी गाने का प्रसारण नहीं किया जा सकता जिसमें किसी भी पार्टी के चुनाव चिन्ह का जिक्र हो.

आकाशवाणी


आकाशवाणी सहायक निर्देशक डी. पी. पर्मा ने बताया कि आचार संहिता के पहले ही उन्हे निर्देश दे दिए गए थे कि किसी भी पार्टी के चुनाव चिन्ह से मिलते हुए गाने नहीं बजाए जाएगे.

चुनाव चिन्ह से जुडे हुए गानों के साथ-साथ अब श्रोता राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए कलाकारों जैसे जयाप्रदा, उर्मिला, राज बब्बर,सनी देवोल के गाने भी नहीं सुन पाएंगे.

शिवपुरी। आचार संहिता के चलते आकाशवाणी आपकी फरमाइश कार्यक्रम में श्रोता अपनी मन पसंद के गाने नहीं सुन पा रहे हैं. प्रसार भारती के निर्देशानुसार आकाशवाणी में ऐसे किसी भी गाने का प्रसारण नहीं किया जा सकता जिसमें किसी भी पार्टी के चुनाव चिन्ह का जिक्र हो.

आकाशवाणी


आकाशवाणी सहायक निर्देशक डी. पी. पर्मा ने बताया कि आचार संहिता के पहले ही उन्हे निर्देश दे दिए गए थे कि किसी भी पार्टी के चुनाव चिन्ह से मिलते हुए गाने नहीं बजाए जाएगे.

चुनाव चिन्ह से जुडे हुए गानों के साथ-साथ अब श्रोता राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए कलाकारों जैसे जयाप्रदा, उर्मिला, राज बब्बर,सनी देवोल के गाने भी नहीं सुन पाएंगे.

Intro:स्लग-आचार संहिता
गानों पर भी चुनाव आयोग का पहरा
एंकर- चुनाव आचार संहिता से हिंदी फिल्मों के गाने भी अछूते नहीं रहे हैं जिसके चलते शिवपुरी आकाशवाणी के श्रोता अपने मनपसंद गाने नहीं सुन पा रहे हैं आपकी फरमाइश कार्यक्रम में ऐसे सभी गांव को शामिल नहीं किया जा रहा जिनमें किसी चुनाव चिन्ह का जिक्र हो। फूल तुम्हें भेजा है खत में, तेरे हाथ में मेरा हाथ हो, भंवरे ने खिलाया फूल जैसे गानों पर आकाशवाणी ने रोक लगा दी है।



Body: ऐसे गाने जिसमें किसी पार्टी के प्रचार के चुनाव चिन्ह का जिक्र हो ऐसे गाने अब श्रोता नहीं सुन पा रहे हैं और तो और जयाप्रदा, उर्मिला, राज बब्बर,सनी देवोल जैसे फिल्मी कलाकारों की फिल्मों और गानों पर भी रोक लगी हुई है दरअसल आपकी फरमाइश कार्यक्रम में गांव की खत लिख कर की जाती है लेकिन अब यह गाने नहीं बज रहे हैं प्रसार भारती से इस प्रकार निर्देश आकाशवाणी केंद्र को मिले हैं जिनका पालन किया जा रहा है।



Conclusion:व्हिओ- ऐसे गाने जिनमें किसी चुनाव चिन्ह का जिक्र हो जैसे फूल तुम्हें भेजा है खत में ,तेरे हाथ में मेरा हाथ हो जैसे गानों पर आकाशवाणी ने रोक लगा दी है।
बाइट-डी पी वर्मा (सहायक निदेशक,आकाशवाणी शिवपुरी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.