झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर बीजेपी ने एक नया इतिहास बनाया है. कांग्रेस के इस किले को भेदते हुए बीजेपी ने यहां प्रचंड बहुमत हासिल किया है, बीजेपी प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया को लगभग 90 हजार वोटों ने हराया है.
रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर केवल जोबट झाबुआ और सैलाना में कांग्रेस को जीत मिली, जबकि रतलाम, रतलाम ग्रामीण, अलीराजपुर, थांदला और पेटलावद विधानसभा में बीजेपी को वोट मिले. रतलाम और रतलाम ग्रामीण से बीजेपी को काफी वोट मिले.
बता दें, विधानसभा चुनाव में कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को हराने वाले गुमान सिंह डामोर ने कांतिलाल भूरिया को भी हराकर कर एक नया इतिहास रच दिया है.
कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को कुल 605467 वोट मिले जबकि बीजेपी के गुमान सिंह डामोर को 693103 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर नोटा रहा जिसे कुल 35259 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर ने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया है.