कटनी। पानउमरिया थाना के बम्हनी गांव में विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को केरोसीन डालकर आग के हवाले कर दिया. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
परिजनों की माने तो आरोपी नशे का आदि है, अक्सर शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करता रहता था. घटना के दिन भी रात 11 बजे दोनों के बीच लड़ाई हुई. इसी दौरान पत्नी ने अपने पिता को फोन करके सारी बात बताई. जब तक पीड़िता के घर वाले पहुंचते उससे पहले आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर केरोसीन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.