ETV Bharat / briefs

करंट लगने से गाय की मौके पर ही मौत, बिजली विभाग की लापरवाही उजागर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के आसपास लोहे की जाली की बाउंड्रीवॉल लगी हुई है. इसमें पास में लगे ट्रांसफॉर्मर से करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गई.

गाय की मौत
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 3:17 PM IST

देवास। जिले में करंट की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गई. दरअसल खातेगांव के आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर जालीदार बाउंड्री लगी हुई है. वहीं बिजली विभाग ने इसी से सटाकर ट्रांसफर्मर लगा दिया. इसकी वजह से तार की फेंसिंग में करंट फैल गया. वहीं करंट की चपेट में आकर एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत ये रही कि अस्पताल परिसर के पास कोई ग्रामीण नहीं गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

गाय की मौत


ग्रामीणों ने बताया कि गांव आमला में सुबह करीब 7 बजे आदिवासी युवक तेजराम कंगाली की गाय करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित युवक ने बताया कि सुबह दूध निकालकर उसने गाय को पानी पीने के लिए छोड़ा था और गाय अस्पताल की बाउंड्री वॉल के पास घास चरने गई थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के आसपास लोहे की जाली की बाउंड्रीवॉल है. जाली में करंट होने की वजह से गाय को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

देवास। जिले में करंट की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गई. दरअसल खातेगांव के आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर जालीदार बाउंड्री लगी हुई है. वहीं बिजली विभाग ने इसी से सटाकर ट्रांसफर्मर लगा दिया. इसकी वजह से तार की फेंसिंग में करंट फैल गया. वहीं करंट की चपेट में आकर एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत ये रही कि अस्पताल परिसर के पास कोई ग्रामीण नहीं गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

गाय की मौत


ग्रामीणों ने बताया कि गांव आमला में सुबह करीब 7 बजे आदिवासी युवक तेजराम कंगाली की गाय करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित युवक ने बताया कि सुबह दूध निकालकर उसने गाय को पानी पीने के लिए छोड़ा था और गाय अस्पताल की बाउंड्री वॉल के पास घास चरने गई थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के आसपास लोहे की जाली की बाउंड्रीवॉल है. जाली में करंट होने की वजह से गाय को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Intro:खातेगांव । ग्राम आमला में अस्पताल के आसपास तार फेन्सिंग में आने से एक गाय की मौके पर मौत हो गई। अस्पताल परिषर से लगे ट्रांसफॉर्मर से निकला करंट तार फेन्सिंग में फैला ओर गाय को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल के परिषर में चारो लगी जालीदार बाउंड्री से सटा कर ही बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर रख दिया जिसकी वजह से आये दिन हादसों का भय बना रहता है।
गनीमत ये रही कि अस्पताल परिषर के पास कोई ग्रामीण नही गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।


Body:ग्रामीण हबीब खान एवं याकूब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम आमला में सुबह करीब 7 बजे आदिवासी युवक तेजराम कंगाली की गाय करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित युवक ने बताया कि सुबह दूध लगाकर गाय को पानी पीने के लिए छोड़ा था। जो समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के आसपास जो जाली की बाउंड्री वाल हुई है। उसमे घास खाने के उद्देश्य से मुंह लगाया। जाली में करंट फैल होने से गाय को करंट लग गया। और उस समय गाय उस जाली से टकरा कर वही गिर गई जिसके बाद ग्रामीणों ने देखा की अस्पताल परिषर के पास गाय तड़प रही है। ग्रामीणों को शंका हुई कि कही गाय को करंट तो नही लगा। अस्पताल के पड़ोस में रहने वाले हबीब खान, याकूब खान ने गाय को रस्सी के सहारे जाली से दूर किया ओर तेजराम को अवगत कराया।
तेजराम ने बताया कि मैं मजदूरी करता हू ओर मेरे छोटे छोटे बच्चो चाय एवं दूध पिलाने के लिए एक गाय खरीदी थी। बुधवार को करंट लगने की वजह से मेरी गाय की जान चली गई। अब गाय का करीब 20 दिन का बछड़ा ही पीड़ित युवक के पास है।

Conclusion:मैने लाइनमैन को मौके पर भेजा था, जिसमे मौके पर न्यूटल तार में करंट आने से अस्पताल के आसपास लगी तारफेन्सिंग में करंट फैलने की बात सामने आई है। जिस कारण गाय की मौत होना बताया है। कल पंचनामा बनवाकर कार्यवाही की जावेगी
--विनोद मण्डल, जेई विविकं हरणगांव

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.