देवास। जिले में करंट की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गई. दरअसल खातेगांव के आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर जालीदार बाउंड्री लगी हुई है. वहीं बिजली विभाग ने इसी से सटाकर ट्रांसफर्मर लगा दिया. इसकी वजह से तार की फेंसिंग में करंट फैल गया. वहीं करंट की चपेट में आकर एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत ये रही कि अस्पताल परिसर के पास कोई ग्रामीण नहीं गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव आमला में सुबह करीब 7 बजे आदिवासी युवक तेजराम कंगाली की गाय करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित युवक ने बताया कि सुबह दूध निकालकर उसने गाय को पानी पीने के लिए छोड़ा था और गाय अस्पताल की बाउंड्री वॉल के पास घास चरने गई थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के आसपास लोहे की जाली की बाउंड्रीवॉल है. जाली में करंट होने की वजह से गाय को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.