हरदा। जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट में 6 के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि चार मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं.इस तरह कोरोना मरीजों की कुल संख्या 175 हो गई है. जिसमें से अभी तक 106 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
![6 new Corona patient found](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:43:55:1595697235_mp-har-01-harda-korona-update-vis1-7203446_25072020194944_2507f_1595686784_36.jpeg)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शनिवार 25 जुलाई को कुल 24 सैंपल की रिपोर्ट मिली है, जिसमें से एम्स भोपाल से 9 तथा ट्रूनाट मशीन से 15 सैम्पल की रिपोर्ट मिली है, जिसमें एम्स भोपाल से 6 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें रैसलपुर निवासी 30 वर्षीय महिला, खेड़ीपुरा निवासी 40 वर्षीय पुरूष, अबगांवकला निवासी 21 वर्षीय पुरूष, गोन्दागांव कला निवासी 45 वर्षीय पुरूष एवं शुक्ला कॉलोनी हरदा निवासी 48 वर्षीय महिला तथा ग्राम नादरा निवासी 40 वर्षीय पुरुष शामिल है.
वहीं शनिवार को एक बार फिर 173 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा फीवर क्लीनिक में 62 मरीजों का परिक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया, अभी तक भेजे गए कुल 3677 में से 3300 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि 377 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं अब तक 3 हजार 157 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है.
4 मरीजों ने किया कोरोना को परास्त
डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के कोविड केयर सेंटर से शनिवार को 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. सभी मरीजों को 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी गई हैं, साथ ही आवश्यक दवाएं भी दी की गई हैं.
अब तक कोरोना से हुई मौतें
16 जून नपा सफाईकर्मी
29 जून मांदला का व्यक्ति
02 जुलाई कपड़ा व्यवसायी गोलापुरा
08 जुलाई महेंद्र गांव का युवक
16 जुलाई गुरवा मोहल्ले का चूड़ी व्यवसायी
22 जुलाई गढ़ीपुरा के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो चुकी है.