ETV Bharat / bharat

MP: उज्जैन में रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी जलकर खाक, आग के कारणों की हो रही जांच - पूरी बोगी जलकर खाक हुई

मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा Incident होने से बच गया है. एक स्थानीय, GRP और फायर बिग्रेड की मुस्तैदी से स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया. प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी इंदौर-रतलाम-बीना पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई थी. आग इतनी भयानक थी कि पूरी बोगी जलकर खाक हो गई. अच्छी बात यह रही है कि पूरी ट्रेन खाली थी. इसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई. जीआरपी थाना प्रभारी ने आग लगने का कारण short circuit होने की संभावना जतायी है. बाकी cctv footage देखने के बाद ही असलियत का पता चलेगा. (Train bogie on platform burnt to ashes in Ujjain)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 7:40 AM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 8 पर खाली खड़ी ratlam-indore-bina passenger train की एक बोगी में अचानक आग लग गई. आग बेकाबू होने से एक बोगी पूरी तरह जलकर खाक (burnt to ashes) हो गई. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो जब स्टेशन का ब्रिज क्रॉस कर रहा था, तो उसने धुंवा व आग की लपटें निकलती देखी. जब ब्रिज से नीचे उतरा तो ट्रेन के पीछे से तीसरे नंबर की बोगी में से धुंवा और लपटे निकलती दिखाई दी. हालांकि मौके पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान पहुंच गए थे. उनकी मदद से उसने फायर कर्मियो को कॉल कर सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची 4 दमकलों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. (Train bogie on platform burnt to ashes in Ujjain)

रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी जलकर खाक

पूरी गाड़ी खाली थीः जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन के अन्य डब्बे तक आग नहीं पहुंची व आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, क्योंकि ट्रेन खड़ी थी और जिस बोगी में आग लगी उसके दोनों गेट लॉक थे. कोई असामाजिक तत्व होगा तो cctv footage चेक किए जा रहे हैं. यात्री नहीं होने से कोई casualties व कोई घायल की सूचना भी नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार यह यात्री ट्रेन जिले के नागदा स्टेशन से उज्जैन स्टेशन शाम 7:40 पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी. जिसे रात 8:40 पर प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ा कर दिया गया.यह गाड़ी सुबह उज्जैन स्टेशन से ही इंदौर के लिए 8 बजे रवाना होनी थी. थाना प्रभारी GRP आरएस महाजन द्वारा बताया कि गनीमत रही हादसे के वक्त पूरी गाड़ी खाली खड़ी थी. शार्ट सर्किट ही कारण होगा क्योंकि आठ नंबर प्लेटफार्म पर अभी जीआरपी का नया थाना बना है और वहां पर एक गार्ड मौजूद रहता ही है. थाने को शिफ्ट नहीं किया है, लेकिन ड्यूटी पर गार्ड तैनात रहता है. अगर असामाजिक तत्व की हरकत होगी तो सीसीटीवी व अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है स्थिति सामान्य है. (ujjain train bogie caught fire no casualties)

Gwalior Burning Train: शार्ट सर्किट के कारण Bundelkhand Express के AC Coach में लगी आग, देखें Video

रेलवे स्टेशन शहर के मुख्य मार्ग देवास गेट में बना हुआ हैः यहां पास में ही बस स्टॉप भी है. यह वह क्षेत्र है जहां पर 24 घंटे आमजन का आना-जाना लगा रहता है. गनीमत रही यह हादसा Ujjain railway Station के प्लेटफार्म नंबर 1, 2 व 3 पर नहीं सीधा 8 नंबर पर हुआ जो कि आमजन की मौजूदगी से काफी दूर व एक तरफ है. यहां वही गाड़ियां खड़ी होती हैं, जो सुबह रवाना होती हैं. इन गाड़ियों को एक तरफ यानी दूर खाली पड़े रहने वाले प्लेटफार्म नंबर 8, 7 व 6 पर खड़ा कर दिया जाता है. फायर कर्मियों ने भी तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंच तत्काल आग पर काबू पाया. (ujjain ratlam-indore-bina passenger train bogie caught fire)

उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 8 पर खाली खड़ी ratlam-indore-bina passenger train की एक बोगी में अचानक आग लग गई. आग बेकाबू होने से एक बोगी पूरी तरह जलकर खाक (burnt to ashes) हो गई. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो जब स्टेशन का ब्रिज क्रॉस कर रहा था, तो उसने धुंवा व आग की लपटें निकलती देखी. जब ब्रिज से नीचे उतरा तो ट्रेन के पीछे से तीसरे नंबर की बोगी में से धुंवा और लपटे निकलती दिखाई दी. हालांकि मौके पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान पहुंच गए थे. उनकी मदद से उसने फायर कर्मियो को कॉल कर सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची 4 दमकलों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. (Train bogie on platform burnt to ashes in Ujjain)

रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी जलकर खाक

पूरी गाड़ी खाली थीः जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन के अन्य डब्बे तक आग नहीं पहुंची व आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, क्योंकि ट्रेन खड़ी थी और जिस बोगी में आग लगी उसके दोनों गेट लॉक थे. कोई असामाजिक तत्व होगा तो cctv footage चेक किए जा रहे हैं. यात्री नहीं होने से कोई casualties व कोई घायल की सूचना भी नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार यह यात्री ट्रेन जिले के नागदा स्टेशन से उज्जैन स्टेशन शाम 7:40 पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी. जिसे रात 8:40 पर प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ा कर दिया गया.यह गाड़ी सुबह उज्जैन स्टेशन से ही इंदौर के लिए 8 बजे रवाना होनी थी. थाना प्रभारी GRP आरएस महाजन द्वारा बताया कि गनीमत रही हादसे के वक्त पूरी गाड़ी खाली खड़ी थी. शार्ट सर्किट ही कारण होगा क्योंकि आठ नंबर प्लेटफार्म पर अभी जीआरपी का नया थाना बना है और वहां पर एक गार्ड मौजूद रहता ही है. थाने को शिफ्ट नहीं किया है, लेकिन ड्यूटी पर गार्ड तैनात रहता है. अगर असामाजिक तत्व की हरकत होगी तो सीसीटीवी व अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है स्थिति सामान्य है. (ujjain train bogie caught fire no casualties)

Gwalior Burning Train: शार्ट सर्किट के कारण Bundelkhand Express के AC Coach में लगी आग, देखें Video

रेलवे स्टेशन शहर के मुख्य मार्ग देवास गेट में बना हुआ हैः यहां पास में ही बस स्टॉप भी है. यह वह क्षेत्र है जहां पर 24 घंटे आमजन का आना-जाना लगा रहता है. गनीमत रही यह हादसा Ujjain railway Station के प्लेटफार्म नंबर 1, 2 व 3 पर नहीं सीधा 8 नंबर पर हुआ जो कि आमजन की मौजूदगी से काफी दूर व एक तरफ है. यहां वही गाड़ियां खड़ी होती हैं, जो सुबह रवाना होती हैं. इन गाड़ियों को एक तरफ यानी दूर खाली पड़े रहने वाले प्लेटफार्म नंबर 8, 7 व 6 पर खड़ा कर दिया जाता है. फायर कर्मियों ने भी तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंच तत्काल आग पर काबू पाया. (ujjain ratlam-indore-bina passenger train bogie caught fire)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.