शिरडी: अभिनेता सोनू सूद ने आज शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने कहा कि भले ही फिल्म 500 करोड़ रुपये कमा ले लेकिन पांच लोगों की मदद करने जैसी खुशी नहीं है. सोनू सूद ने कहा, 'मैं साईं के बताए रास्ते पर चल रहा हूं. मैं हमेशा दर्शन के लिए शिरडी आता हूं, अब मैं शिरडी में एक वृद्धाश्रम शुरू करना चाहता हूं.
आज मेरा शिरडी दौरा इसी को लेकर था. सोनू सूद ने कहा कि साईं से प्रार्थना की कि मेरा यह सपना जल्द पूरा हो. कुछ दिन पहले साउथ स्टार ने कहा था कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है. इस पर सोनू सूद ने कहा कि इंसानियत से बड़ी कोई भाषा नहीं है. हर स्कूल में मानवता की भाषा सिखाई जानी चाहिए. मानवता की भाषा सभी भाषाएं सिखाती है.
सोनू सूद मदद करने लोगों की मदद करने में हिचकिचाते नहीं हैं. उन्हें जहां भी मौका मिलता है लोगों की मदद करते हैं. इस साल फरवरी में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल कायम की और एक 19 साल के घायल लड़के की जान बचाई है. दरअसल युवक कार दुर्घटना के बाद गाड़ी के अंदर फंस गया था. इसी दौरान मौके से गुजर रहे सोनू सूद ने दुर्घटनाग्रस्तकार को देखा, तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा कर घायल लड़के की मदद की.
ये भी पढ़ें-रब ने बना दी जोड़ी: 36 इंच का दूल्हा - 34 इंच की दुल्हन, सेल्फी लेने के लिए मची होड़
इससे पहले कोरोना काल में वह मसीहा बनकर उभरे. वह मध्य प्रदेश के रीवा के एक बिजली कर्मचारी के लिए मसीहा साबित हुए. दरअसल मऊगंज विद्युत विभाग कार्यालय में एक आउटसोर्स कर्मचारी का हाथ बुरी तरह से झुलस गया था, जिसके बाद एक ट्वीट के जरिए सोनू सूद तक यह बात पहुंची. सोनू सूद ने तुरंत युवक की मदद कर उसे इलाज के लिए जयपुर भेजा. सोनू सूद ने ऐसे कई काम किये हैं जिसकी खूब सराहना की जा रही है.