ETV Bharat / bharat

Shardiya Navratri 2023: जानिए, कब से शुरू हो रहा देवी आराधना का महापर्व, किस दिन कौन सा पूजन - शारदीय नवरात्र की ताजी न्यूज

शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2023) कब से शुरू हो रहे हैं और किस दिन कौन सी तिथि का पूजन होगा, चलिए जानते हैं इस खबर के जरिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Oct 8, 2023, 4:47 PM IST

वाराणसी: महाशक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2023) इस बार आश्विन शुक्ल प्रतिपदा, 15 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है, जो 23 अक्टूबर, महानवमी तक चलेगा. इस बार नवरात्र सम्पूर्ण नौ दिन का है. 23 अक्टूबर को नवमी का हवन व देवी की पूजा होगी. वहीं, 23 अक्टूबर को ही विजयादशमी होगी. नवरात्र व्रत का पारन उदयाकालिक दशमी में अर्थात, 24 अक्टूबर को प्रात: किया जाएगा. 24 अक्टूबर को ही देवी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा.

Etv bharat
23 अक्टूबर को होगा नवमी का पूजन.

ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल प्रतिपदा 15 अक्टूबर को कलश स्थापना प्रातः नहीं किया जाएगा. 15 अक्टूबर को कलश स्थापना के लिए सुबह 11:38 से लेकर 12:38 तक का समय सर्वोत्तम है. नवरात्रि 9 दिन की है. महाअष्टमी का व्रत 22 अक्टूबर को और नवमी का पूजन 23 अक्टूबर को पूर्ण किया जाएगा.

शारदीय नवरात्र का महात्म्य इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का 9 दिन का पूर्ण होना विशेष फलदाई माना जा रहा है इस बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि शारदीय नवरात्र का महात्म्य सतयुग से चला आ रहा है. मारकण्डेय पुराण में जो देवी का महात्म्य दुर्गा सप्तशती के द्वार प्रकट किया गया है. वहां पर वर्णित है कि शुंभ-निशुंभ और महिषासुर तामसिक वृत्ति वाले असुरों के जन्म होने से देवगण दुखी हो गये. सभी ने मिलकर चित्त शक्ति से महामाया की स्तुति की. तब देवी ने वरदान दिया और देवताओं से कहा, 'डरो मत, मैं अचिर काल में प्रकट होकर अतुल्य पराक्रमी असुरों का संहार करूंगी और तुम्हारे में दुख को दूर करूंगी. मेरी प्रसन्नता के लिए तुम लोगों को आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से घट स्थापन पूर्वक नवमी तक मेरी आराधना करनी चाहिए. इसी आधार पर यह देवी नवरात्र का महोत्सव अनादि काल से चला आ रहा है. चूंकि यह व्रत नवरात्रि तक होता है, इसलिए इस व्रत का नाम नवरात्र पड़ा.

किस दिन कौन सी तिथि

15 अक्टूबर देवी शैलपुत्री

16 अक्टूबर देवी ब्रह्मचारिणी

17 अक्टूबर देवी चंद्रघंटा

18 अक्टूबर कुष्मांडा देवी

19 अक्टूबर स्कंदमाता देवी

20 अक्टूबर कात्यायनी देवी

21 अक्टूबर कालरात्रि देवी

22 अक्टूबर महागौरी देवी

23 अक्टूबर सिद्धिदात्री देवी

ये भी पढे़ंः Navratri 2023 के लिए तैयार हो रहीं ईको फ्रेंडली देवी मां की मूर्तियां, पराली का हो रहा प्रयोग

ये भी पढ़ेंः चैत्र नवरात्र अष्टमी : मां मंगला गौरी के दर्शन को उमड़ी भीड़, जानिए किसने की थी स्थापना

वाराणसी: महाशक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2023) इस बार आश्विन शुक्ल प्रतिपदा, 15 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है, जो 23 अक्टूबर, महानवमी तक चलेगा. इस बार नवरात्र सम्पूर्ण नौ दिन का है. 23 अक्टूबर को नवमी का हवन व देवी की पूजा होगी. वहीं, 23 अक्टूबर को ही विजयादशमी होगी. नवरात्र व्रत का पारन उदयाकालिक दशमी में अर्थात, 24 अक्टूबर को प्रात: किया जाएगा. 24 अक्टूबर को ही देवी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा.

Etv bharat
23 अक्टूबर को होगा नवमी का पूजन.

ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल प्रतिपदा 15 अक्टूबर को कलश स्थापना प्रातः नहीं किया जाएगा. 15 अक्टूबर को कलश स्थापना के लिए सुबह 11:38 से लेकर 12:38 तक का समय सर्वोत्तम है. नवरात्रि 9 दिन की है. महाअष्टमी का व्रत 22 अक्टूबर को और नवमी का पूजन 23 अक्टूबर को पूर्ण किया जाएगा.

शारदीय नवरात्र का महात्म्य इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का 9 दिन का पूर्ण होना विशेष फलदाई माना जा रहा है इस बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि शारदीय नवरात्र का महात्म्य सतयुग से चला आ रहा है. मारकण्डेय पुराण में जो देवी का महात्म्य दुर्गा सप्तशती के द्वार प्रकट किया गया है. वहां पर वर्णित है कि शुंभ-निशुंभ और महिषासुर तामसिक वृत्ति वाले असुरों के जन्म होने से देवगण दुखी हो गये. सभी ने मिलकर चित्त शक्ति से महामाया की स्तुति की. तब देवी ने वरदान दिया और देवताओं से कहा, 'डरो मत, मैं अचिर काल में प्रकट होकर अतुल्य पराक्रमी असुरों का संहार करूंगी और तुम्हारे में दुख को दूर करूंगी. मेरी प्रसन्नता के लिए तुम लोगों को आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से घट स्थापन पूर्वक नवमी तक मेरी आराधना करनी चाहिए. इसी आधार पर यह देवी नवरात्र का महोत्सव अनादि काल से चला आ रहा है. चूंकि यह व्रत नवरात्रि तक होता है, इसलिए इस व्रत का नाम नवरात्र पड़ा.

किस दिन कौन सी तिथि

15 अक्टूबर देवी शैलपुत्री

16 अक्टूबर देवी ब्रह्मचारिणी

17 अक्टूबर देवी चंद्रघंटा

18 अक्टूबर कुष्मांडा देवी

19 अक्टूबर स्कंदमाता देवी

20 अक्टूबर कात्यायनी देवी

21 अक्टूबर कालरात्रि देवी

22 अक्टूबर महागौरी देवी

23 अक्टूबर सिद्धिदात्री देवी

ये भी पढे़ंः Navratri 2023 के लिए तैयार हो रहीं ईको फ्रेंडली देवी मां की मूर्तियां, पराली का हो रहा प्रयोग

ये भी पढ़ेंः चैत्र नवरात्र अष्टमी : मां मंगला गौरी के दर्शन को उमड़ी भीड़, जानिए किसने की थी स्थापना

Last Updated : Oct 8, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.