ETV Bharat / bharat

Police Seized Money: पुलिस ने 1.90 करोड़ रुपये किये जब्त, वाहनों की चेकिंग तेज - Smuggling of money due to assembly elections

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कर्नाटक में विभिन्न चेकपोस्टों पर करोड़ों की बेहिसाब धनराशि जब्त की जा रही है. कलबुरगी जिले में अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही 1.90 करोड़ की नकदी को पुलिस ने बुधवार रात जब्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 3:31 PM IST

कलबुरगी: कलबुरगी जिले के कमलापुर ताल्लुका के जेवरगी में अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही 1.90 करोड़ की नकदी को पुलिस ने बुधवार रात जब्त किया है. पुलिस ने कहा कि चिगारल्ली क्रॉस चेकपोस्ट के पास 50 लाख और किन्नी सड़क जब्त चेकपोस्ट के पास 1.40 करोड़ रुपये की लूट की गई है.

यादगिरी से कलबुरगी की ओर आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी की चेकिंग करने पर 50 लाख रुपए मिले. यादव नाम का शख्स बिना कागजात के पैसे का ट्रांसपोर्ट करता था. पुलिस के मुताबिक किन्नी सड़क चेक पोस्ट के पास वाहन की चेकिंग के दौरान 1.40 करोड़ रुपये नकद मिले. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कलबुरगी जिला प्रशासन ने जिले में 42 चेक पोस्ट स्थापित किए थे.

गडग में लग्जरी कार में मिला पैसा: जिला पुलिस अधीक्षक बी.एस. नेमागौड़ा ने बताया कि गडग में जिला पुलिस ने चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है. कल निरीक्षण के दौरान करीब 17 लाख 50 हजार बिना कागजात के पैसे मिले. गडग ताल्लुका में डुंडूर चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच के दौरान पैसा पाया गया. गोवा से गडग ताल्लुका के कलसापुर गांव जा रही एक ऑडी कार में बिना कागजात के पैसे ले जाया जा रहा था. पैसा जब्त कर लिया गया है.

बेलगावी में जब्त की गई रकम: बेलगावी जिले के कुछ हिस्सों में कुल 9.97 लाख रुपये बिना दस्तावेजों के ले जाया जा रहा था. बुधवार देर रात पुलिस ने रुपये जब्त कर लिए. हुक्केरी ताल्लुका के बुगुते अलुर चेकपोस्ट पर 1.90 लाख, रायभागा तालुक के हारुगेरी चेकपोस्ट पर 4 लाख रुपये, अथानी तालुक के तेलसंगा गांव चेकपोस्ट पर 3.45 लाख रुपये और हारुगेरी चेकपोस्ट पर 1.62 लाख जब्त किए. बेलागवी के एसपी डॉ. संजीव पाटिल ने बताया कि कुल 9.97 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. इस संबंध में ऐगली, संकेश्वर और हारुगेरी थानों में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: BJP Changes President in Four States : भाजपा ने चार राज्यों में अध्यक्ष बदले, बिहार में ओबीसी और राजस्थान में ब्राह्मण पर लगाया दांव

कलबुरगी: कलबुरगी जिले के कमलापुर ताल्लुका के जेवरगी में अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही 1.90 करोड़ की नकदी को पुलिस ने बुधवार रात जब्त किया है. पुलिस ने कहा कि चिगारल्ली क्रॉस चेकपोस्ट के पास 50 लाख और किन्नी सड़क जब्त चेकपोस्ट के पास 1.40 करोड़ रुपये की लूट की गई है.

यादगिरी से कलबुरगी की ओर आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी की चेकिंग करने पर 50 लाख रुपए मिले. यादव नाम का शख्स बिना कागजात के पैसे का ट्रांसपोर्ट करता था. पुलिस के मुताबिक किन्नी सड़क चेक पोस्ट के पास वाहन की चेकिंग के दौरान 1.40 करोड़ रुपये नकद मिले. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कलबुरगी जिला प्रशासन ने जिले में 42 चेक पोस्ट स्थापित किए थे.

गडग में लग्जरी कार में मिला पैसा: जिला पुलिस अधीक्षक बी.एस. नेमागौड़ा ने बताया कि गडग में जिला पुलिस ने चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है. कल निरीक्षण के दौरान करीब 17 लाख 50 हजार बिना कागजात के पैसे मिले. गडग ताल्लुका में डुंडूर चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच के दौरान पैसा पाया गया. गोवा से गडग ताल्लुका के कलसापुर गांव जा रही एक ऑडी कार में बिना कागजात के पैसे ले जाया जा रहा था. पैसा जब्त कर लिया गया है.

बेलगावी में जब्त की गई रकम: बेलगावी जिले के कुछ हिस्सों में कुल 9.97 लाख रुपये बिना दस्तावेजों के ले जाया जा रहा था. बुधवार देर रात पुलिस ने रुपये जब्त कर लिए. हुक्केरी ताल्लुका के बुगुते अलुर चेकपोस्ट पर 1.90 लाख, रायभागा तालुक के हारुगेरी चेकपोस्ट पर 4 लाख रुपये, अथानी तालुक के तेलसंगा गांव चेकपोस्ट पर 3.45 लाख रुपये और हारुगेरी चेकपोस्ट पर 1.62 लाख जब्त किए. बेलागवी के एसपी डॉ. संजीव पाटिल ने बताया कि कुल 9.97 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. इस संबंध में ऐगली, संकेश्वर और हारुगेरी थानों में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: BJP Changes President in Four States : भाजपा ने चार राज्यों में अध्यक्ष बदले, बिहार में ओबीसी और राजस्थान में ब्राह्मण पर लगाया दांव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.