मुरैना। अक्सर आपने पति और ससुराल वालों प्रताड़ना से तंग महिलाओं को पुलिस अधिकारियों के यहां चक्कर लगाते हुए देखा और सुना होगा. लेकिन किसी युवक को अपनी ही पत्नी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग करने की बात नहीं सुनी होगी. लेकिन ऐसा हुआ है मुरैना में. जी हां, मंगलवार को ऐसा ही एक मामला जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सामने आया. यहां पर एक युवक ने अपनी ही पत्नी से जान का खतरा बताते हुए एसपी से सुरक्षा की मांग की है. एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
अंजान लोगों को घर बुलाती है पत्नी: जानकारी के अनुसार, जौरा तहसील के अंतर्गत आने वाले उम्मेदगढ़ बांसी गांव निवासी युवक मुरैना एसपी कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचा. उसने एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान को एक शिकायती आवेदन देते हुए अपनी पीड़ा सुनाई. युवक ने बताया कि ''कुछ साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी पत्नी के चाल-चलन ठीक नहीं थे. आये दिन वह घर में अनजान लोगों को कॉल करके बुलाती थी. पहले तो लगा कि शायद उसके रिश्तेदार होंगे, लेकिन जब घर में रोजाना अनजान लोगों का आना-जाना होने लगा तो शंका हुई. उसने कई बार पत्नी को समझाया कि घर में इस तरह से अनजान लोगों का आना-जाना ठीक नहीं है, लेकिन उसकी बातों का उस पर कोई असर नहीं होता था. उल्टा वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसे और उसके घर वालों को परेशान करने लगी.''
दांतों से काटा प्राइवेट पार्ट: युवक ने बताया कि ''उसकी पत्नी ने एक बार उसके 75 वर्षीय वृद्ध पिता पर छेड़छाड़ का झूठा मामला दर्ज करवा दिया. उसके घर वाले जब भी उससे कुछ कहते, वह डायल 100 पर कॉल करके पुलिस बुलवा लेती थी. उसकी हरकतों से परेशान होकर एक दिन उसने अपनी पत्नी को डांटा तो उसने गुस्से में आकर दांतों से उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया. यही नहीं पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट में लात मार-मार कर उसे बेहोश कर दिया. परिजनों ने उसे उपचार के लिए मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया. ग्वालियर में डॉक्टरों ने उसके प्राइवेट पार्ट के तीन ऑपेरशन किये, इसके बाद लाभ मिला.'' पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे सुरक्षा दिलाने की मांग की है. एसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.