दमोह। दमोह शहर में स्थित गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम आने पर छात्र-छात्राओं के पोस्टर स्कूल की दीवार पर चस्पा किए गए. पोस्टर में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया गया है. इस मामले के सामने आते ही बवाल मच गया. दरअसल, बताया जाता है स्कूल का संचालन एक मुस्लिम द्वारा किया जा रहा है. स्कूल में हिंदू बच्चे भी अध्ययनरत हैं. ताजा मामले के अनुसार मेरिट सूची में स्थान पाने वाली 4 छात्राओं की फोटो हिजाब पहनाकर पोस्टर में दिखाया है. ये पोस्टर स्कूल की दीवार पर लगाया गया.
-
दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/WyTZerrZP2
">दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 31, 2023
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/WyTZerrZP2दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 31, 2023
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/WyTZerrZP2
हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन : यह मामला हिंदू संगठनों के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस पोस्टर के फोटो और वीडियो शेयर करना शुरू कर दिए. इसके बाद विरोधस्वरूप ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया. ज्ञापन में स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने, डीईओ पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. इसके अलावा हिंदू संगठनों ने आरोप लगाए कि स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा के नाम पर लव जेहाद का खेल खेला जा रहा है. स्कूल प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई कर उस पर एफआईआर की जानी चाहिए. स्कूल प्रबंधन की इस हरकत से हिंदू संगठनों को आघात लगा है. हिंदू संगठनों के लोगों ने स्कूल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की. इस मामले में स्कूल संचालक मोहम्मद मुस्ताक खान से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. सिर्फ इतना कहा कि वह अपना पक्ष डीईओ एवं पुलिस अधिकारियों के समक्ष रख चुके हैं.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप : हिंदू जागरण मंच से जुड़े कृष्णा तिवारी का कहना है कि गंगा जमुना स्कूल में कई वर्षों से हमारी बहन-बेटियों को परेशान किया जा रहा है. बात नहीं मानने पर बच्चियों को एडमिशन नहीं देते. जब हम ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय कलेक्टर ने ट्वीट कर दिया कि ये मामला निराधार है. इसलिए इसकी हम सभी हिंदू संगठन निंदा करते हैं. हमारी मांग है कि जांच करने वाले अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए. स्कूल की मान्यता रद्द की जाए तथा स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर कर मामले की पूरी जांच की जाए. यह एक इस्लामिक स्कूल है. इसमें न राष्ट्रगान होता है और न भारत माता की जय बोली जाती है. वहीं, इस मामले में प्रभारी एसडीएम आरएल बागरी का कहना है कि हिंदू जागरण मंच की तरफ से ज्ञापन प्राप्त हुआ है. हम लोग गंगा जमुना स्कूल मामले में एक हाई कमेटी का गठन करके जांच कराएंगे.