ETV Bharat / bharat

लैंसेट ने किया भारत में कोविड-19 से सबसे अधिक मौतें होने का दावा, सरकार ने नकारा - जनवरी 2020 और दिसंबर 2021 के बीच मौतों की संख्या कोविड से

लैंसेट मैगजीन ने दावा किया है कि भारत में कोविड से सबसे अधिक मौतें हुईं हैं. इसके अनुसार पूरी दुनिया में कोविड को लेकर जितनी मौतें हुईं हैं, उनमें 22.3 प्रतिशत लोगों की मौत भारत में हुई. हालांकि, सरकार ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 9:01 PM IST

लंदन/नई दिल्ली : लैंसेट के नए विश्लेषण के अनुसार भारत में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की कुल अनुमानित संख्या जनवरी 2020 और दिसंबर 2021 के बीच 40 लाख 70 हजार थी, जो बताए गए आंकड़े की तुलना में आठ गुणा अधिक थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इन निष्कर्षों पर प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें 'अटकलों और गलत सूचना पर आधारित' करार दिया और कहा कि विश्लेषण के लेखकों ने खुद कार्यप्रणाली में खामियों और विसंगतियों को स्वीकार किया है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अध्ययन विभिन्न देशों के लिए अलग-अलग तरीकों को ध्यान में रखकर किया गया है. उदाहरण के तौर पर भारत के लिए अध्ययन में उपयोग किए गए आंकड़ों का स्रोत समाचार पत्रों की रिपोर्ट और गैर प्रकाशित अध्ययनों पर आधारित लगता है. 'द लैंसेट' ने गुरुवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2021 तक दुनियाभर में जितनी मौतें हुईं, .

विश्लेषण के अनुसार दुनियाभर में उस अवधि तक 59 लाख 40 हजार लोगों की मौत हुई, जिसमें से 18.2 प्रतिशत की मौत कोविड-19 के कारण हुई. यह पहले के अनुमान की तुलना में लगभग तीन गुणा अधिक थी. पत्रिका ने कहा कि उस अवधि के दौरान भारत में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 4,89,000 बताई गई थी. पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट, 'कोविड-19 मृत्यु दर का अनुमान : कोविड-19 से संबंधित मृत्यु दर का एक व्यवस्थित विश्लेषण, 2020-21' में यह दावा किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है, 'देशों के स्तर पर, भारत में कोविड-19 के कारण सबसे अधिक 40 लाख 70 हजार लोगों की मौत हुई.' रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के बाद सबसे अधिक मौतें अमेरिका (11 लाख 30 हजार) में हुईं. वहीं रूस में 10 लाख 70 हजार, मेक्सिको में 798,000, ब्राजील में 792,000, इंडोनेशिया में 736,000 और पाकिस्तान में 664,000 लोगों की मौत हुई. रिपोर्ट के अनुसार, '12 महीने की अवधि के दौरान दुनियाभर में कोविड-19 के चलते जितनी मौतें हुईं, उनमें से आधे से ज्यादा मौतें इन देशों में हुईं.'

ये भी पढे़ें : कोविड-19 संकट बीत गया यह सोचना बड़ी गलती होगी: संयुक्त राष्ट्र महासचिव

लंदन/नई दिल्ली : लैंसेट के नए विश्लेषण के अनुसार भारत में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की कुल अनुमानित संख्या जनवरी 2020 और दिसंबर 2021 के बीच 40 लाख 70 हजार थी, जो बताए गए आंकड़े की तुलना में आठ गुणा अधिक थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इन निष्कर्षों पर प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें 'अटकलों और गलत सूचना पर आधारित' करार दिया और कहा कि विश्लेषण के लेखकों ने खुद कार्यप्रणाली में खामियों और विसंगतियों को स्वीकार किया है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अध्ययन विभिन्न देशों के लिए अलग-अलग तरीकों को ध्यान में रखकर किया गया है. उदाहरण के तौर पर भारत के लिए अध्ययन में उपयोग किए गए आंकड़ों का स्रोत समाचार पत्रों की रिपोर्ट और गैर प्रकाशित अध्ययनों पर आधारित लगता है. 'द लैंसेट' ने गुरुवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2021 तक दुनियाभर में जितनी मौतें हुईं, .

विश्लेषण के अनुसार दुनियाभर में उस अवधि तक 59 लाख 40 हजार लोगों की मौत हुई, जिसमें से 18.2 प्रतिशत की मौत कोविड-19 के कारण हुई. यह पहले के अनुमान की तुलना में लगभग तीन गुणा अधिक थी. पत्रिका ने कहा कि उस अवधि के दौरान भारत में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 4,89,000 बताई गई थी. पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट, 'कोविड-19 मृत्यु दर का अनुमान : कोविड-19 से संबंधित मृत्यु दर का एक व्यवस्थित विश्लेषण, 2020-21' में यह दावा किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है, 'देशों के स्तर पर, भारत में कोविड-19 के कारण सबसे अधिक 40 लाख 70 हजार लोगों की मौत हुई.' रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के बाद सबसे अधिक मौतें अमेरिका (11 लाख 30 हजार) में हुईं. वहीं रूस में 10 लाख 70 हजार, मेक्सिको में 798,000, ब्राजील में 792,000, इंडोनेशिया में 736,000 और पाकिस्तान में 664,000 लोगों की मौत हुई. रिपोर्ट के अनुसार, '12 महीने की अवधि के दौरान दुनियाभर में कोविड-19 के चलते जितनी मौतें हुईं, उनमें से आधे से ज्यादा मौतें इन देशों में हुईं.'

ये भी पढे़ें : कोविड-19 संकट बीत गया यह सोचना बड़ी गलती होगी: संयुक्त राष्ट्र महासचिव

Last Updated : Mar 11, 2022, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.