चंडीगढ़ : स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले खालिस्तानी नेता गुरपतवंत पन्नू (Gurpatwant pannu) ने हरियाणा सरकार (Haryana Government) की मुसीबत को बढ़ा दिया है. दरअसल गुरपतवंत पन्नू (Gurpatwant pannu) ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल को धमकी दी है और स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा नहीं फहराने के लिए कहा है. पन्नू ने कहा कि 15 अगस्त के दिन सीएम अपने घर पर ही रहें और झंडा न फहराएं. यही उनके लिए अच्छा होगा.
खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू की तरफ से रिकॉर्ड की गई एक रेंडम फोन कॉल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें पन्नू सीएम मनोहर लाल को धमकी दे रहे हैं कि वो 15 अगस्त के दिन न घर से बाहर निकलें और न ही तिरंगा झंडा फहराएं. लोगों के मोबाइल पर फोन कॉल्स आ रही हैं.
पढ़ें : पंजाब : पठानकोट में सेना का ALH Dhruv हेलीकॉप्टर क्रैश
इससे पहले पन्नू द्वारा हिमाचल के मुख्यमंत्री को भी तिरंगा न फहराने की धमकी दी जा चुकी है. अब देखना होगा कि हरियाणा सरकार और सुरक्षा एजेंसियों इस धमकी के बाद सीएम की सुरक्षा को लेकर क्या कार्रवाई करती हैं.