उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में VIP's का आना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन आज जो शख्स पहुंचा था उसे लेकर चर्चा बेहद खास है. बीते दिनों जहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्नी संग उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया था. वहीं बुधवार को इसरो के अध्यक्ष श्रीधर सोमनाथ उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. महाकाल लोक का भ्रमण किया और फिर उन्होंने कहा कि महाकाल अद्भुत जगह है. आगामी सोमवार यानि 29 मई को ISRO के नेविगेशन सेटेलाइट लॉचिंग (ISRO NVS-01 Navigation Satellite Launch) की सफलता के लिए नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल से प्रार्थना की. इसके बाद सोमनाथ कालिदास अकादमी के संकुल भवन में एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
हमारे मिशन के लिए करें प्रार्थना: उज्जैन पहुंचे इसरो के अध्यक्ष डॉ श्रीधर सोमनाथ ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और महृषि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इसरो अध्यक्ष श्रीधर सोमनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संस्कृति से हम टेक्नोलॉजी के बारे में भी कम्यूनिकेट कर सकते हैं. इसलिए ये प्रचार जरूरी है कि साइंस के साथ साथ संस्कृत का योगदान भी जरूरी है. यही मैंने छात्र-छात्राओं को कहा कि कड़ी मेहनत करें और पढ़ें. सोमनाथ ने कहा कि 29 मई को हमारा एक मिशन है, उसके लिए सब प्रार्थना करें.
चंद्रयान-3 लॉन्चिंग पर बड़ा ऐलान: ISRO प्रमुख ने चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग को लेकर कहा कि अब वो दिन दूर नहीं है जब देश चंद्रयान सफलता की उंचाई छुएगा. इसकी लॉन्चिंग तारीख को लेकर उन्होने कहा कि साल 2023 के अगस्त महीने में (Chandrayaan 3 Launch Date) चंद्रयान मून एक्सप्लोरेशव के लिए धरती से उड़ान भरेगा. बस देश के हर नागरिक से अपील है कि वो इसकी सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें और दुआएं मांगे. उन्होने भी बाबा से इस खास मिशन के लिए कुछ मांगा मगर वो उनके मन में ही है.
चौथा दीक्षान्त समारोह हुआ सम्पन्न: महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का बुधवार को चौथा दीक्षांत समारोह शहर के विक्रम कीर्ति मंदिर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव रहे. साथ ही कार्यक्रम के अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) बैंगलोर के अध्यक्ष श्रीधर सोमनाथ रहे. बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक पारस जैन शामिल हुए. समारोह की अध्यक्षता महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य विजय कुमार सीजी ने की.
महाकाल के दर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा: बता दें बाबा महाकाल की नगर में हस्तियों से लेकर आम श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. जहां हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकाल के दर्शन को पहुंचते हैं. वहीं आए दिन फिल्मी हस्ती, क्रिकेटर, राजनीतिक, बिजनेसमैन और सिंगर पहुंचते हैं. 21 मई को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एमपी दौरे पर धार आए थे. जहां एक कार्यक्रम में शामिल होने से पहले वे पत्नी संग उज्जैन पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया. इसी तरह कुछ दिनों पहले अभिनेत्री रवीना टंडन भी पहुंची थी. बता दें महाकाल के दर पर एनएसए अजीत डोभाल, क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सहित कई हस्तियां यहां पहुंच चुकी है.