ETV Bharat / bharat

Ukraine Sailors evacuation : भारतीय दूतावास ने 52 भारतीय नाविकों को सुरक्षित निकाला - रूस और यूक्रेन की लड़ाई

रूस और यूक्रेन की लड़ाई (Russia Ukraine conflict) के बीच पोर्ट ऑफ मायकोलाइव से 52 भारतीय नाविकों को सुरक्षित निकाला गया (Ukraine Sailors evacuation) है. भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के कई स्थानों पर हजारों भारतीय फंसे हैं. सरकार इनके रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है.

Mykolaiv Indian EmaUkraine Sailors evacuationbassy evacuates
पोर्ट ऑफ मायकोलाइव भारतीय नाविक रेस्क्यू
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 5:57 PM IST

नई दिल्ली : रूस की विशेष सैन्य कार्रवाई के बीच यूक्रेन (Russia military aggression against Ukraine) में मानवीय संकट गहराता जा रहा है. भारतीयों के अलावा दूसरे देशों के नागरिक भी सुरक्षित जगहों की तलाश में यूक्रेन की राजधानी कीव व अन्य स्थानों को छोड़कर भाग रहे हैं. पोर्ट ऑफ मायकोलाइव में फंसे 52 भारतीय सेलर्स (Indian sailors stranded in Mykolaiv Port) को रेस्क्यू किया गया है.

Ukraine Sailors evacuation
Ukraine Sailors evacuation : भारतीय दूतावास ने 52 भारतीय नाविकों को सुरक्षित निकाला

भारतीय मिशन ने मंगलवार को कहा कि उसने युद्ध प्रभावित देश में माइकोलाइव बंदरगाह पर फंसे 75 भारतीय नाविकों में से 52 को निकाल लिया है. इसने यह भी कहा कि शेष 23 नाविकों को निकालने का प्रयास मंगलवार को किया जाएगा.

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, 'मिशन ने माइकोलाइव पोर्ट में फंसे 75 भारतीय नाविकों को निकालने (Ukraine embassy Indian sailors Mykolaiv Port) के लिए हस्तक्षेप किया. कल मिशन द्वारा व्यवस्थित बसों ने 2 लेबनानी और 3 सीरियाई सहित कुल 57 नाविकों को निकाला.'

यह भी पढ़ें- आम लोगों को रूसी सेना से बचाने के लिए नो फ्लाई जोन की तत्काल जरूरत : यूक्रेन के सांसद

बयान में कहा गया, "मार्ग की बाधाओं के कारण शेष 23 नाविकों को निकालने में बाधा उत्पन्न हुई. मिशन आज उन्हें निकालने का प्रयास कर रहा है." भारत ने "ऑपरेशन गंगा" के तहत 83 उड़ानों में अपने 17,100 से अधिक नागरिकों को वापस लाया है, जो 26 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य आक्रामकता के बाद शुरू किया गया था.

(पीटीआई)

नई दिल्ली : रूस की विशेष सैन्य कार्रवाई के बीच यूक्रेन (Russia military aggression against Ukraine) में मानवीय संकट गहराता जा रहा है. भारतीयों के अलावा दूसरे देशों के नागरिक भी सुरक्षित जगहों की तलाश में यूक्रेन की राजधानी कीव व अन्य स्थानों को छोड़कर भाग रहे हैं. पोर्ट ऑफ मायकोलाइव में फंसे 52 भारतीय सेलर्स (Indian sailors stranded in Mykolaiv Port) को रेस्क्यू किया गया है.

Ukraine Sailors evacuation
Ukraine Sailors evacuation : भारतीय दूतावास ने 52 भारतीय नाविकों को सुरक्षित निकाला

भारतीय मिशन ने मंगलवार को कहा कि उसने युद्ध प्रभावित देश में माइकोलाइव बंदरगाह पर फंसे 75 भारतीय नाविकों में से 52 को निकाल लिया है. इसने यह भी कहा कि शेष 23 नाविकों को निकालने का प्रयास मंगलवार को किया जाएगा.

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, 'मिशन ने माइकोलाइव पोर्ट में फंसे 75 भारतीय नाविकों को निकालने (Ukraine embassy Indian sailors Mykolaiv Port) के लिए हस्तक्षेप किया. कल मिशन द्वारा व्यवस्थित बसों ने 2 लेबनानी और 3 सीरियाई सहित कुल 57 नाविकों को निकाला.'

यह भी पढ़ें- आम लोगों को रूसी सेना से बचाने के लिए नो फ्लाई जोन की तत्काल जरूरत : यूक्रेन के सांसद

बयान में कहा गया, "मार्ग की बाधाओं के कारण शेष 23 नाविकों को निकालने में बाधा उत्पन्न हुई. मिशन आज उन्हें निकालने का प्रयास कर रहा है." भारत ने "ऑपरेशन गंगा" के तहत 83 उड़ानों में अपने 17,100 से अधिक नागरिकों को वापस लाया है, जो 26 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य आक्रामकता के बाद शुरू किया गया था.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.