ETV Bharat / bharat

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को एक साल का सेवा विस्तार मिला - मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति

केंद्र सरकार ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की सेवा को एक साल के लिए विस्तार दिया है. वह 22 अगस्त को रिटायर होने वाले थे, लेकिन अब उनका कार्यकाल 22 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है.

ajay kumar bhalla
गृह सचिव अजय कुमार भल्ला
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 8:57 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को शुक्रवार को 22 अगस्त 2023 तक के लिए एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह कहा गया है. भल्ला, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के अधिकारी हैं. उन्हें 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था.

मंत्रालय के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला को गृह सचिव के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में 22 अगस्त,2022 के आगे 22 अगस्त 2023 तक एक साल की अवधि के लिए सेवा विस्तार की मंजूरी दी है.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को शुक्रवार को 22 अगस्त 2023 तक के लिए एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह कहा गया है. भल्ला, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के अधिकारी हैं. उन्हें 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था.

मंत्रालय के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला को गृह सचिव के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में 22 अगस्त,2022 के आगे 22 अगस्त 2023 तक एक साल की अवधि के लिए सेवा विस्तार की मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें : अलकायदा की धमकी के बाद गृह सचिव ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.