ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन का एक सालः राकेश टिकैत बोले- सरकार का रुख धोखेबाजी और जालसाजी का लग रहा

किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है, सरकार MSP पर बात नहीं करना चाहती, उन्होंने कहा कि क्या हम चाइना में है. ऐसा उन्होंने क्यों कहा? यह भी जानेंगे.आज किसान आंदोलन को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर क्या हलचल है, हम बता रहे हैं.

किसान आंदोलन का एक साल राकेश टिकैत
किसान आंदोलन का एक साल राकेश टिकैत
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 10:45 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः किसान आंदोलन को एक साल पूरा (One Year of kisan andolan ) होने पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बताया कि, जिन किसानों की आंदोलन के दौरान माैत हुई थी, उन्हें आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कल यानी कि गुरुवार काे दाेबारा बेरिकेड (Delhi Police again put up barricades) लगा दिए हैं. लेकिन, जो रास्ते खुले हुए हैं हम उससे दिल्ली जाएंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'आज सभी बॉर्डरों पर लोग आएंगे और बातचीत करेंगे. अभी तो आंदोलन चल रहा है. केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा, वे बात ही नहीं करना चाहते हैं. बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा. सरकार MSP पर बात नहीं करना चाहती, उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा होगी.

किसान नेता राकेश टिकैत

ये भी पढ़ें- 'संविधान दिवस' कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे कांग्रेस व अन्य विपक्षी

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बोला कि क्या हम चाइना में हैं, जो शहर में जाएंगे तो परमिशन लेकर जानी पड़ेगी. ना यह चाइना है, ना कोरिया. ना ही कोरोना का काल है, जो हमें दिल्ली पुलिस की इजाजत लेकर दिल्ली जाना पड़ेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि हमें उम्मीद है, कि सरकार जल्द वार्ता करे, जिसमें हल निकल पाए. उन्होंने कहा जो ऐलान पहले से किए गए हैं, उन्हीं ऐलान पर काम होगा.

इसे भी पढ़ेंः किसान आंदोलन का एक साल: क्या राकेश टिकैत में किसान देशव्यापी बड़ी भूमिका देख रहा है ?

27 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय होगी. हालांकि राकेश टिकैत ने कहा कि वह उस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वह कल अमृतसर जा रहे हैं और परसों उनका महाराष्ट्र में प्रोग्राम है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः किसान आंदोलन को एक साल पूरा (One Year of kisan andolan ) होने पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बताया कि, जिन किसानों की आंदोलन के दौरान माैत हुई थी, उन्हें आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कल यानी कि गुरुवार काे दाेबारा बेरिकेड (Delhi Police again put up barricades) लगा दिए हैं. लेकिन, जो रास्ते खुले हुए हैं हम उससे दिल्ली जाएंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'आज सभी बॉर्डरों पर लोग आएंगे और बातचीत करेंगे. अभी तो आंदोलन चल रहा है. केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा, वे बात ही नहीं करना चाहते हैं. बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा. सरकार MSP पर बात नहीं करना चाहती, उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा होगी.

किसान नेता राकेश टिकैत

ये भी पढ़ें- 'संविधान दिवस' कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे कांग्रेस व अन्य विपक्षी

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बोला कि क्या हम चाइना में हैं, जो शहर में जाएंगे तो परमिशन लेकर जानी पड़ेगी. ना यह चाइना है, ना कोरिया. ना ही कोरोना का काल है, जो हमें दिल्ली पुलिस की इजाजत लेकर दिल्ली जाना पड़ेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि हमें उम्मीद है, कि सरकार जल्द वार्ता करे, जिसमें हल निकल पाए. उन्होंने कहा जो ऐलान पहले से किए गए हैं, उन्हीं ऐलान पर काम होगा.

इसे भी पढ़ेंः किसान आंदोलन का एक साल: क्या राकेश टिकैत में किसान देशव्यापी बड़ी भूमिका देख रहा है ?

27 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय होगी. हालांकि राकेश टिकैत ने कहा कि वह उस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वह कल अमृतसर जा रहे हैं और परसों उनका महाराष्ट्र में प्रोग्राम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.