ETV Bharat / bharat

इंदौर जेल की रोटियों के लिए तरस रहे लोग, सफेदपोश के अलावा कई लोगों ने की डिमांड - Demand for bread of Central Jail

जेल जाएंगे तो जाहिर सी बात है जेल की रोटियां तो खानी हीं पड़ेगी चाहे वह कैसी ही क्यों न हों, लेकिन अब जेल की रोटियों की डिमांड जेल के बाहर हो तो कुछ अजीब लगता है कि आखिर जेल की रोटियां खाने के लिए लोग क्यों परेशान हैं. आप भी जानना चाहेंगे कि आखिर क्यों तो पढ़िए ये रिपोर्ट.

Indore Jail
जेल की बनी रोटियों की बढ़ रही है डिमांड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 5:18 PM IST

इंदौर। जेल की हवा खाने और खिलाए जाने की बात तो अक्सर चर्चा में रहती है लेकिन जेल की रोटी खाने की बात जब आती है तो लोगों के माथे पर बल पड़ जाता है. वही जली हुई रोटी और पानी वाली दाल का ख्याल मन में आता है बावजूद इसके इंदौर जेल की रोटी खाने की डिमांड बढ़ रही है और लोग तरस रहे हैं कि उन्हें भी जेल की रोटी की खाने मिल जाए.

क्या आपकी कुंडली में भी जेल योग है : आप सोच रहे होंगे कि आखिर कुंडली में जेल योग होने की बात का जेल की रोटी से क्या संबंध है तो जान लीजिए कि इसलिए ही रोटियों की डिमांड हो रही है. जेल के अंदर की बनी हुई रोटियों की मांग जेल के बाहर. यानि जेल जाने से बचने के लिए जेल की रोटियां पहले ही खा लो तो आप जेल जाने से बच जाएंगे.

ज्योतिषीय मान्यता ने बढ़ा दी है डिमांड: ज्योतिषीय मान्यता के कारण ही जेल की रोटियों की डिमांड बढ़ रही है.हैरान मत हों चलिए आपको बताते हैं.दरअसल ज्योतिषियों के मुताबिक यदि आपकी कुंडली में जेल जाने का योग है तो आप जेल जाने से पहले ही जेल की रोटी मंगवाकर खा लीजिए तो आप जेल जाने से बच जाएंगे. हालांकि ईटीवी भारत इस तरह की अंधविश्वास भरी मान्यता को प्रमोट नहीं करता.

Indore Jail
इंदौर जेल

कौन लोग हैं जिन्हें जेल की रोटियां चाहिए: बीते दिनों यह मान्यता तब चर्चा में आई जब देश के अन्य राज्यों की जेल के अलावा इंदौर की सेंट्रल जेल में भी जेल प्रशासन के पास इसी तरह की डिमांड कुछ सफेदपोश लोगों की तरफ से आई. बताया गया कि उन्हें कुछ आपराधिक मामलों में जमानत नहीं मिलने की स्थिति में जेल न जाना पड़ जाए इसलिए वे जेल योग से मुक्ति के लिए इस तरह का टोटका अपना रहे हैं . साथ ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो या तो किसी न किसी अपराध में शामिल होने के कारण जेल की सजा पा सकते हैं या ऐसे विचाराधीन अपराधी जिन्हें कोर्ट द्वारा उनके अपराध में सजा दी जाकर जेल भेजा जा सकता है वे लोग भी ऐसे ही ज्योतिषीय टोटके करने में पीछे नहीं हैं.

Indore Demand
इंदौर जेल में बनती रोटियां

कई मामले आ चुके हैं सामने: पिछले साल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब कुछ नेताओं की कुंडली में जेल योग होने के कारण जेल में बना हुआ खाना दाल रोटी मंगाई गई थी. इधर मध्य प्रदेश में भी व्यापम कांड के बाद तत्कालीन जेल आईजी संजय चौधरी के सामने भी यह मांग उठी थी जब व्यापम कांड के घेरे में कई अधिकारियों ने भी जेल की रोटी और पानी की डिमांड गुपचुप तरीके से की थी जिसे जेल प्रशासन ने स्वीकार भी किया था. इसके अलावा इंदौर की सेंट्रल जेल में भी इस तरह का मामला पहले आ चुका है जब यहां एक काउंटर पर जेल की बनी रोटी सब्जी की बिक्री का प्रस्ताव आया था हालांकि बाद में यह अमल में नहीं लाया जा सका.

कुंडली में कहां होता है जेल योग: ज्योतिषियों के माने तो हर किसी की कुंडली में ऐसा योग बने यह जरूरी नहीं है लेकिन कुंडली के 12वें भाग में यह योग मौजूद रहता है यदि इसमें मंगल क्रूर का होकर बैठा है तो ऐसे व्यक्ति को जेल यात्रा करनी पड़ सकती है. इसके अलावा कुंडली में शनि,राहु और केतु सहित मंगल की दशा भी जेल योग तय करती है.

यहां पढ़ें

Jail Kitchen
इंदौर जेल में बनता खाना

यहां पढ़ें...

क्या कहना है जेल प्रशासन का: एक के बाद एक करके इंदौर जेल प्रशासन के पास इस तरह की डिमांड आई हैं. लेकिन जेल मैनुअल के अनुसार जेल प्रशासन को बाहरी लोगों की इस डिमांड को लगातार पूरा करने में असमर्थता जतानी पड़ी. ऐसा इसलिए क्योंकि जेल की रसोई में उतने ही कैदियों अथवा अन्य लोगों का खाना तैयार होता है जितने लोग जेल में बंद हैं अथवा जेल ड्यूटी में किसी ने किसी रूप में कार्यरत हैं. इसके बावजूद जेल के बाहर से इस तरह की डिमांड लगातार बनी हुई है.

इंदौर। जेल की हवा खाने और खिलाए जाने की बात तो अक्सर चर्चा में रहती है लेकिन जेल की रोटी खाने की बात जब आती है तो लोगों के माथे पर बल पड़ जाता है. वही जली हुई रोटी और पानी वाली दाल का ख्याल मन में आता है बावजूद इसके इंदौर जेल की रोटी खाने की डिमांड बढ़ रही है और लोग तरस रहे हैं कि उन्हें भी जेल की रोटी की खाने मिल जाए.

क्या आपकी कुंडली में भी जेल योग है : आप सोच रहे होंगे कि आखिर कुंडली में जेल योग होने की बात का जेल की रोटी से क्या संबंध है तो जान लीजिए कि इसलिए ही रोटियों की डिमांड हो रही है. जेल के अंदर की बनी हुई रोटियों की मांग जेल के बाहर. यानि जेल जाने से बचने के लिए जेल की रोटियां पहले ही खा लो तो आप जेल जाने से बच जाएंगे.

ज्योतिषीय मान्यता ने बढ़ा दी है डिमांड: ज्योतिषीय मान्यता के कारण ही जेल की रोटियों की डिमांड बढ़ रही है.हैरान मत हों चलिए आपको बताते हैं.दरअसल ज्योतिषियों के मुताबिक यदि आपकी कुंडली में जेल जाने का योग है तो आप जेल जाने से पहले ही जेल की रोटी मंगवाकर खा लीजिए तो आप जेल जाने से बच जाएंगे. हालांकि ईटीवी भारत इस तरह की अंधविश्वास भरी मान्यता को प्रमोट नहीं करता.

Indore Jail
इंदौर जेल

कौन लोग हैं जिन्हें जेल की रोटियां चाहिए: बीते दिनों यह मान्यता तब चर्चा में आई जब देश के अन्य राज्यों की जेल के अलावा इंदौर की सेंट्रल जेल में भी जेल प्रशासन के पास इसी तरह की डिमांड कुछ सफेदपोश लोगों की तरफ से आई. बताया गया कि उन्हें कुछ आपराधिक मामलों में जमानत नहीं मिलने की स्थिति में जेल न जाना पड़ जाए इसलिए वे जेल योग से मुक्ति के लिए इस तरह का टोटका अपना रहे हैं . साथ ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो या तो किसी न किसी अपराध में शामिल होने के कारण जेल की सजा पा सकते हैं या ऐसे विचाराधीन अपराधी जिन्हें कोर्ट द्वारा उनके अपराध में सजा दी जाकर जेल भेजा जा सकता है वे लोग भी ऐसे ही ज्योतिषीय टोटके करने में पीछे नहीं हैं.

Indore Demand
इंदौर जेल में बनती रोटियां

कई मामले आ चुके हैं सामने: पिछले साल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब कुछ नेताओं की कुंडली में जेल योग होने के कारण जेल में बना हुआ खाना दाल रोटी मंगाई गई थी. इधर मध्य प्रदेश में भी व्यापम कांड के बाद तत्कालीन जेल आईजी संजय चौधरी के सामने भी यह मांग उठी थी जब व्यापम कांड के घेरे में कई अधिकारियों ने भी जेल की रोटी और पानी की डिमांड गुपचुप तरीके से की थी जिसे जेल प्रशासन ने स्वीकार भी किया था. इसके अलावा इंदौर की सेंट्रल जेल में भी इस तरह का मामला पहले आ चुका है जब यहां एक काउंटर पर जेल की बनी रोटी सब्जी की बिक्री का प्रस्ताव आया था हालांकि बाद में यह अमल में नहीं लाया जा सका.

कुंडली में कहां होता है जेल योग: ज्योतिषियों के माने तो हर किसी की कुंडली में ऐसा योग बने यह जरूरी नहीं है लेकिन कुंडली के 12वें भाग में यह योग मौजूद रहता है यदि इसमें मंगल क्रूर का होकर बैठा है तो ऐसे व्यक्ति को जेल यात्रा करनी पड़ सकती है. इसके अलावा कुंडली में शनि,राहु और केतु सहित मंगल की दशा भी जेल योग तय करती है.

यहां पढ़ें

Jail Kitchen
इंदौर जेल में बनता खाना

यहां पढ़ें...

क्या कहना है जेल प्रशासन का: एक के बाद एक करके इंदौर जेल प्रशासन के पास इस तरह की डिमांड आई हैं. लेकिन जेल मैनुअल के अनुसार जेल प्रशासन को बाहरी लोगों की इस डिमांड को लगातार पूरा करने में असमर्थता जतानी पड़ी. ऐसा इसलिए क्योंकि जेल की रसोई में उतने ही कैदियों अथवा अन्य लोगों का खाना तैयार होता है जितने लोग जेल में बंद हैं अथवा जेल ड्यूटी में किसी ने किसी रूप में कार्यरत हैं. इसके बावजूद जेल के बाहर से इस तरह की डिमांड लगातार बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.