ETV Bharat / bharat

Delhi & Punjab CM in MP: ऊर्जाधानी में दिल्ली के सीएम ने दिखाई ऊर्जा, केजरीवाल बोले- नतीजे के दिन पता नहीं मैं कहां रहूंगा... - दिल्ली सीएम बोले कितने केजरीवाल गिरफ्तार करोगे

दिल्ली व पंजाब के मुख्यमंत्री गुरुवार को चुनावी रोड शो करने एमपी के सिंगरौली पहुंचे. यहां रोड शो के दौरान दोनों सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए एमपी व केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. इस दौरान दिल्ली सीएम ने कहा कि कितने केजरीवाल गिरफ्तार करोगे.

Delhi & Punjab CM in MP
सिंगरौली दौरे पर दिल्ली व पंजाब सीएम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 11:01 PM IST

केजरीवाल का बयान

सिंगरौली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दिग्गजों का तूफानी दौरा लगातार जारी है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान गुरुवार को एमपी के सिंगरौली जिला पहुंचे. यहां दोनों ही सीएम ने विशाल रोड शो किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए दिल्ली और पंजाब के सीएम ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी तंज कसा. यहां तक कि केजरीवाल ने कहा चुनावी परिणाम वाले दिन पता नहीं मैं जेल में रहता हूं या बाहर...

सिंगरौली में केजरीवाल और मान का विशाल रोड शो: दरअसल, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी व आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो करने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंगरौली पहुंचे. यहां उनके द्वारा किए गए विशाल रोड शो बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए केजरीवा ने कहा कि हमारी सरकार का सबसे बड़ा मकसद होता है कि ना हम खाएंगे और ना खाने देंगे. हमने शिक्षा, स्वस्थ और विकास के कार्यों के जितने काम दिल्ली में किए, उतना किसी पार्टी ने नहीं किया. इस वजह से यह हम से जलते हैं और आप को खत्म करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

  • जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता मैं जेल में होऊंगा या बाहर।

    लेकिन मैं जहां पर भी होऊंगा मुझे आवाज आनी चाहिए कि लोग कह रहे हों -

    “केजरीवाल आया था सिंगरौली में और सिंगरौली वालों ने ऐतिहासिक जीत देकर भेजा”

    - CM @ArvindKejriwal #MPMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/Yn6N6OZfcf

    — AAP (@AamAadmiParty) November 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिणाम के दिन पता नहीं मैं जेल या कहां रहूंगा: सीएम केजरीवाल ने कहा कि सिंगरौली के लोगों को झाड़ू लगाकर रानी अग्रवाल को जिताना है और सफाई सिंगरौली से शुरू कर के प्रदेश तक करना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस दिन नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता मैं जेल में रहूंगा या बाहर रहूंगा, लेकिन मैं जहां भी रहूं, मुझे आवाज आनी चाहिए कि केजरीवाल सिंगरौली आया था और यहां की जनता ने ऐतिहासिक जीत देकर भेजा है.

कितने केजरीवाल जेल में डालोगे: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हमारे पीछे पड़ गए हैं. जब इन्होंने देखा कि दिल्ली और पंजाब में अच्छी सरकार चल रही है और जमकर जनता को फायदा मिल रहा है. विकास हो रहा है तो यह चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को किसी तरह से शांत किया जाए, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं, यह धमकी देते हैं कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करो. केजरीवाल को जेल में डालो तो कितने केजरीवाल को जेल में डालोगे. अरविंद केजरीवाल के शरीर को जेल में डाल सकते हो, अरविंद केजरीवाल की सोच को नहीं और यहां लाखों करोड़ों अरविंद केजरीवाल हो चुके हैं. कितनों को जेल में डालोगे. पूरे देश में परिवर्तन शुरू हो चुका है.

  • आज सिंगरौली में लोगों का ज़बर्दस्त समर्थन मिला। लोगों में क्या जोश था। जितना ये लोग आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश करेंगे, जनता में वो उतनी ही ज़्यादा मज़बूत होती जाएगी।

    ये लोग धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ़्तार करेंगे। मैं उन्हें कहना चाहता हूँ - केजरीवाल के शरीर को तो… pic.twitter.com/J2YbOJmH3S

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

हमारे विकास कार्य से बीजेपी के पेट में दर्द: केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कार्यों की भी जमकर तारीफ की. कहा कि दिल्ली में अच्छे स्कूल बन चुके हैं. गरीब से गरीब लोगों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है. फ्री में इलाज मिल रहा है और मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से लोगों का इलाज हो रहा है. बिजली भी फ्री मिल रही है. इसलिए जनता के पैसे खाने वाले लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. लिहाजा बीजेपी के लोग अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हुए हैं. हर तरह से रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

पंजाब सीएम ने जनता को संबोधित किया

पंजाब सीएम ने भी बीजेपी को घेरा: सिंगरौली में संसाधन के बावजूद सरकार ने नहीं किया विकास कार्य: अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो में पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि जब हम सिंगरौली आए तो देखा कि कितने पावर प्लांट और कितनी कोल माइंस होने के बावजूद यहां पर लोगों को सुविधा नहीं है. जबकि मध्य प्रदेश सिंगरौली की भी बिजली बेच रहा है. हमने दिल्ली में बिजली खरीद कर आम जनता को फ्री में देने का कार्य किया है. अगर ऐसे में जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो दिल्ली के मॉडल पर सिंगरौली और मध्य प्रदेश के विकास के लिए आम आदमी पार्टी तत्पर रहेगी.

केजरीवाल का बयान

सिंगरौली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दिग्गजों का तूफानी दौरा लगातार जारी है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान गुरुवार को एमपी के सिंगरौली जिला पहुंचे. यहां दोनों ही सीएम ने विशाल रोड शो किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए दिल्ली और पंजाब के सीएम ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी तंज कसा. यहां तक कि केजरीवाल ने कहा चुनावी परिणाम वाले दिन पता नहीं मैं जेल में रहता हूं या बाहर...

सिंगरौली में केजरीवाल और मान का विशाल रोड शो: दरअसल, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी व आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो करने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंगरौली पहुंचे. यहां उनके द्वारा किए गए विशाल रोड शो बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए केजरीवा ने कहा कि हमारी सरकार का सबसे बड़ा मकसद होता है कि ना हम खाएंगे और ना खाने देंगे. हमने शिक्षा, स्वस्थ और विकास के कार्यों के जितने काम दिल्ली में किए, उतना किसी पार्टी ने नहीं किया. इस वजह से यह हम से जलते हैं और आप को खत्म करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

  • जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता मैं जेल में होऊंगा या बाहर।

    लेकिन मैं जहां पर भी होऊंगा मुझे आवाज आनी चाहिए कि लोग कह रहे हों -

    “केजरीवाल आया था सिंगरौली में और सिंगरौली वालों ने ऐतिहासिक जीत देकर भेजा”

    - CM @ArvindKejriwal #MPMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/Yn6N6OZfcf

    — AAP (@AamAadmiParty) November 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिणाम के दिन पता नहीं मैं जेल या कहां रहूंगा: सीएम केजरीवाल ने कहा कि सिंगरौली के लोगों को झाड़ू लगाकर रानी अग्रवाल को जिताना है और सफाई सिंगरौली से शुरू कर के प्रदेश तक करना है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस दिन नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता मैं जेल में रहूंगा या बाहर रहूंगा, लेकिन मैं जहां भी रहूं, मुझे आवाज आनी चाहिए कि केजरीवाल सिंगरौली आया था और यहां की जनता ने ऐतिहासिक जीत देकर भेजा है.

कितने केजरीवाल जेल में डालोगे: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हमारे पीछे पड़ गए हैं. जब इन्होंने देखा कि दिल्ली और पंजाब में अच्छी सरकार चल रही है और जमकर जनता को फायदा मिल रहा है. विकास हो रहा है तो यह चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को किसी तरह से शांत किया जाए, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं, यह धमकी देते हैं कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करो. केजरीवाल को जेल में डालो तो कितने केजरीवाल को जेल में डालोगे. अरविंद केजरीवाल के शरीर को जेल में डाल सकते हो, अरविंद केजरीवाल की सोच को नहीं और यहां लाखों करोड़ों अरविंद केजरीवाल हो चुके हैं. कितनों को जेल में डालोगे. पूरे देश में परिवर्तन शुरू हो चुका है.

  • आज सिंगरौली में लोगों का ज़बर्दस्त समर्थन मिला। लोगों में क्या जोश था। जितना ये लोग आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश करेंगे, जनता में वो उतनी ही ज़्यादा मज़बूत होती जाएगी।

    ये लोग धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ़्तार करेंगे। मैं उन्हें कहना चाहता हूँ - केजरीवाल के शरीर को तो… pic.twitter.com/J2YbOJmH3S

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

हमारे विकास कार्य से बीजेपी के पेट में दर्द: केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कार्यों की भी जमकर तारीफ की. कहा कि दिल्ली में अच्छे स्कूल बन चुके हैं. गरीब से गरीब लोगों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है. फ्री में इलाज मिल रहा है और मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से लोगों का इलाज हो रहा है. बिजली भी फ्री मिल रही है. इसलिए जनता के पैसे खाने वाले लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. लिहाजा बीजेपी के लोग अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हुए हैं. हर तरह से रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

पंजाब सीएम ने जनता को संबोधित किया

पंजाब सीएम ने भी बीजेपी को घेरा: सिंगरौली में संसाधन के बावजूद सरकार ने नहीं किया विकास कार्य: अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो में पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि जब हम सिंगरौली आए तो देखा कि कितने पावर प्लांट और कितनी कोल माइंस होने के बावजूद यहां पर लोगों को सुविधा नहीं है. जबकि मध्य प्रदेश सिंगरौली की भी बिजली बेच रहा है. हमने दिल्ली में बिजली खरीद कर आम जनता को फ्री में देने का कार्य किया है. अगर ऐसे में जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो दिल्ली के मॉडल पर सिंगरौली और मध्य प्रदेश के विकास के लिए आम आदमी पार्टी तत्पर रहेगी.

Last Updated : Nov 2, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.