जोधपुर. शनिवार शाम को राजस्थान के जोधपुर स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. चलती ट्रेन में महिला चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इस बीच उसका हाथ फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिरने ही वाली थी कि तब तक जीआरपी के कॉन्स्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए महिला यात्री (GRP Constable saves life of woman) को खींच लिया जिसके चलते उसकी जान बच गई और जाको राखे साईंया मार सके न कोई की कहावत चरितार्थ हो गई.
घटना 7 मई की: 7 मई 2022 की शाम करीब 8:00 बजे जोधपुर प्लेटफार्म पर आ रही जम्मू तवी एक्सप्रेस पूरी तरह रुकी नहीं थी, इससे पहले ही इस महिला ने उसमें चढ़ने का प्रयास किया. लेकिन वो चढ़ नहीं पाई. ट्रेन में चढ़ने से पहले ही उसका हाथ फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की जगह में गिरने ही वाली थी कि प्लेटफार्म पर खड़े जीआरपी के कॉन्स्टेबल साजन राम ने तुरंत उस महिला का हाथ पकड़ कर खींच लिया. और इस तरह उसकी जान बच गई.