ETV Bharat / bharat

भगवा होगा लाल किला! चक्रपाणि महाराज की मांग बदला जाए नाम, PM को लिखा पत्र

देश में शहरों, ऐतिहासिक स्थलों का नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. बीच-बीच में देश के कई बड़े ऐतिहासिक धरोहरों के नाम भी बदलने की मांग उठती रही है. ताजमहल का नाम तेजो महालय करने की मांग पहले भी उठ चुकी है अब दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले का नाम बदलने की मांग की गई है. स्वामी चक्रपाणि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत लिखकर नाम बदलने की मांग की है.

red fort changed to bhagwa kila
लाल किले का नाम बदलने की मांग
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 5:05 PM IST

भोपाल। अब लाल किले का नाम भगवा किला किए जाने की भी मांग उठने लगी है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने ये मांग उठाई है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बाकायदा पत्र लिखा है. जिसमें स्वामी चक्रपाणि ने ये मांग की है कि लाल किले का नाम बदलकर भगवा किला किया जाए.

लाल किला का नाम था लाल कोट: अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अपने ज्ञापन में कहा है कि लाल किला का पूर्व नाम लाल कोट था. उनके मुताबिक इसका निर्माण 1060 में हिंदू राजा अनंगपाल तोमर ने करवाया था. जो अभिमन्यू के वंशज एवं महान हिंदू वीर पृथ्वीराज सिंह चौहान के नानाजी थे लेकिन विदेशी लुटेरे मुगलों ने उस पर बाद में कब्जा कर लिया. महाराज चक्रपाणि के ज्ञापन में लिखा है कि कुछ चाटुकार इतिहासकारों ने ये भ्रामक प्रचार किया. शाहजहां ने 1638 में लाल किला बनवाया ये बिल्कुल गलत है. महाराज की दलील है कि जैसे श्री राम मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आदि पर मुगलों ने अवैध कब्जा करके मस्जिद का निर्माण कर दिया उसी तरह हमारे बहुत सारे महापुरुषों ने जो मंदिर बनवाए उन पर दरबारी इतिहासकारों ने भ्रम फैलाया.

PM से नाम बदलने की अपील: चक्रपाणि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि जिस तरह से आपने मुगल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान किया है. एनसीआरटीई की पुस्तक में मुगलों के काले इतिहास को हटाने का सराहनीय कार्य किया है. इसी कड़ी में ये मांग है कि लाल किले का नाम भी भगवा किला किया जाए ताकि देश दुनिया में ये संदेश जा सके कि ये कोई विदेशी लुटेरे मुगलों ने नहीं बल्कि हमारे देश के महान हिंदू सनातनी राजाओं का निर्मित किया हुआ किला है.

red fort changed to bhagwa kila
लाल किले का नाम बदलने की मांग

नाम बदलने से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

मंगलवार का हो अवकाश: अखिल भारतीय हिंदू महासभा इसके पहले हिंदू कैलेंडर देश में लागू जाने के साथ ये मांग कर चुकी है कि रविवार के बजाए मंगलवार का दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित किया जाए. इसके साथ ही महासभा के एक कार्यकर्ता की मांग थी कि हिंदू कैलेंडर भी लागू होना चाहिए, जिससे बच्चे हिंदू तिथियों के बारे में पूरी तरह से जान सकें.

भोपाल। अब लाल किले का नाम भगवा किला किए जाने की भी मांग उठने लगी है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने ये मांग उठाई है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बाकायदा पत्र लिखा है. जिसमें स्वामी चक्रपाणि ने ये मांग की है कि लाल किले का नाम बदलकर भगवा किला किया जाए.

लाल किला का नाम था लाल कोट: अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अपने ज्ञापन में कहा है कि लाल किला का पूर्व नाम लाल कोट था. उनके मुताबिक इसका निर्माण 1060 में हिंदू राजा अनंगपाल तोमर ने करवाया था. जो अभिमन्यू के वंशज एवं महान हिंदू वीर पृथ्वीराज सिंह चौहान के नानाजी थे लेकिन विदेशी लुटेरे मुगलों ने उस पर बाद में कब्जा कर लिया. महाराज चक्रपाणि के ज्ञापन में लिखा है कि कुछ चाटुकार इतिहासकारों ने ये भ्रामक प्रचार किया. शाहजहां ने 1638 में लाल किला बनवाया ये बिल्कुल गलत है. महाराज की दलील है कि जैसे श्री राम मंदिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आदि पर मुगलों ने अवैध कब्जा करके मस्जिद का निर्माण कर दिया उसी तरह हमारे बहुत सारे महापुरुषों ने जो मंदिर बनवाए उन पर दरबारी इतिहासकारों ने भ्रम फैलाया.

PM से नाम बदलने की अपील: चक्रपाणि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि जिस तरह से आपने मुगल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान किया है. एनसीआरटीई की पुस्तक में मुगलों के काले इतिहास को हटाने का सराहनीय कार्य किया है. इसी कड़ी में ये मांग है कि लाल किले का नाम भी भगवा किला किया जाए ताकि देश दुनिया में ये संदेश जा सके कि ये कोई विदेशी लुटेरे मुगलों ने नहीं बल्कि हमारे देश के महान हिंदू सनातनी राजाओं का निर्मित किया हुआ किला है.

red fort changed to bhagwa kila
लाल किले का नाम बदलने की मांग

नाम बदलने से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

मंगलवार का हो अवकाश: अखिल भारतीय हिंदू महासभा इसके पहले हिंदू कैलेंडर देश में लागू जाने के साथ ये मांग कर चुकी है कि रविवार के बजाए मंगलवार का दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित किया जाए. इसके साथ ही महासभा के एक कार्यकर्ता की मांग थी कि हिंदू कैलेंडर भी लागू होना चाहिए, जिससे बच्चे हिंदू तिथियों के बारे में पूरी तरह से जान सकें.

Last Updated : Apr 10, 2023, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.