नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की सालाना बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यव्स्था में इन्वेस्टमेंट और किसानों के साथ पार्टनरशिप का रास्ता खुलने का पूरा लाभ उठाएं.
उन्होंने कहा, 'मैं बहुत गर्व से कहूंगा कि सिर्फ तीन महीने के भीतर ही पीपीई की सैकड़ों करोड़ की इंडस्ट्री आपने ही खड़ी की है.'
पीएम मोदी ने कहा कि अब जरूरत है कि देश में ऐसे प्रोडक्ट बनें, जो 'मेड इन इंडिया' हों और 'मेड फॉर द वर्ल्ड' हों. कैसे हम देश का आयात कम से कम करें, इसे लेकर क्या नए लक्ष्य तय किए जा सकते हैं?
उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें. इस संकल्प को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें. उन्होंने कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है, आप देश के लक्ष्यों के साथ खड़े रहें.
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार प्राइवेट सेक्टर को देश की विकास यात्रा का पार्टनर मानती है. आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ी आपकी हर आवश्यकता का ध्यान रखा जाएगा. आपसे, सभी स्टेकहोल्डर्स से, मैं लगातार संवाद करता हूं और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.'