बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बैतूल के कचरबोह गांव में एक कुत्ते ने घर में घुसकर छह साल के बच्चे को बुरी तरह नोच दिया. इतना ही नहीं कुत्ता बच्चे का प्राइवेट पार्ट भी खा गया. घबराए परिजन तुरंत बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई पहुंचे. मुलताई में बच्चे का प्राथमिक इलाज कर पीड़ित बच्चे को बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बता दें बच्चा दिव्यांग है.
कुत्ते ने बच्चे का प्राइवेट पार्ट खाया: जानकारी के अनुसार कचरबोह गांव में एक दंपति का मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग 6 साल का बेटा बुधवार को सुबह घर में अकेला था. उसकी मां कविता खेत में काम करने के लिए गई थी और पिता मजदूरी करने गए हुए थे. घर में वह अकेला था. इसी दौरान एक आवारा कुत्ता घर में घुस गया और मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग हरीश के प्राइवेट पार्ट को अपने नुकीले दातों से बुरी तरह नोच डाला. बच्चे की मां जब घर पहुंची तो वह लहुलूहान हालत में पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें |
कराई होगी प्लास्टिक सर्जरी: मां ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और निजी वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई लेकर पहुंची. मुलताई में उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल में डॉ जगदीश घोरे ने उसका इलाज शुरू किया. कुत्ते द्वारा प्राइवेट पार्ट को पूरी तरह से खा लेने के कारण बच्चा वॉशरूम नहीं कर पा रहा है. इस कारण से उसकी प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ेगी. इसके लिए भोपाल के अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है. बच्चे की मां ने बताया कि "वह जन्म से ही मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर है. न तो वह चल फिर पाता है और न बैठता है. उसे एक स्थान पर लिटा दिया जाता है और हाथों से भोजन कराने से लेकर अन्य कार्य परिवार के सदस्यों के द्वारा किए जाते हैं.