ETV Bharat / bharat

Karnataka: बजरंग दल की 'त्रिशूल दीक्षा' की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल - कर्नाटक में छात्रों के लिए बजरंग दल प्रशिक्षण शिविर

कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हथियार प्रशिक्षण की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हैं. जिसे लेकर तमाम राजनैतिक दलों की प्रतिक्रिया भी आ रही है.

Bajrang Dal
Bajrang Dal
author img

By

Published : May 16, 2022, 6:23 PM IST

बेंगलुरु: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के कथित रूप से एयर गन लेकर प्रशिक्षण लेने और त्रिशूल दीक्षा की तस्वीरें एवं वीडियो सोशल मीडिया पर देखे गये. सूत्रों ने बताया कि बजरंग दल का यह शिविर शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के तहत आयोजित किया गया था.

यह प्रशिक्षण शिविर कर्नाटक में कोडागू जिले के पोन्नमपेट के साई शंकर एजूकेशनल इंस्टीट्यूट में पांच से 11 मई तक चला. बताया जाता है कि करीब 400 कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के इस शिविर में हिस्सा लिया. बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने बताया कि प्रतिभागियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन उन्हें हथियार नहीं बांटे गये जैसा कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं. संबंधित संस्थान के प्रशासन ने बताया कि इस विद्यालय परिसर का कई सालों से प्रशिक्षण वर्ग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और उसे हथियार प्रशिक्षण की कोई जानकारी नहीं है.

कांग्रेस नेताओं ने इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर चिंता प्रकट की. तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा मामलों के पार्टी प्रभारी एवं विधायक दिनेश गुंडू राव ने ट्वीट किया कि बजरंग दल के सदस्य हथियारों का प्रशिक्षण क्यों ले रहे हैं? क्या बिना उचित लाइसेंस के आग्नेयास्त्र का प्रशिक्षण अपराध नहीं है? क्या यह शस्त्र अधिनियम 1959, शस्त्र नियम 1962 का उल्लंघन नहीं है? और भाजपा के नेता क्यों खुलेआम इस गतिविधि में शामिल हो रहे हैं और उसका समर्थन कर रहे हैं?

कांग्रेस विधायक रिजवान अरशाद ने ट्वीट किया कि इस उम्र में तो ज्यादातर युवा अपने सपनों को पूरा करने में जुट जाते हैं. कर्नाटक में बजरंग दल युवाओं को धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने के लिए प्रशिक्षण देकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है. इस पर किसी भी हाल में रोक लगनी चाहिए. पुलिस ने कहा कि उसे इस संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलना ऐतिहासिक घटना, साबित हुआ वहां मंदिर है: अलोक कुमार

बेंगलुरु: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के कथित रूप से एयर गन लेकर प्रशिक्षण लेने और त्रिशूल दीक्षा की तस्वीरें एवं वीडियो सोशल मीडिया पर देखे गये. सूत्रों ने बताया कि बजरंग दल का यह शिविर शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के तहत आयोजित किया गया था.

यह प्रशिक्षण शिविर कर्नाटक में कोडागू जिले के पोन्नमपेट के साई शंकर एजूकेशनल इंस्टीट्यूट में पांच से 11 मई तक चला. बताया जाता है कि करीब 400 कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के इस शिविर में हिस्सा लिया. बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने बताया कि प्रतिभागियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन उन्हें हथियार नहीं बांटे गये जैसा कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं. संबंधित संस्थान के प्रशासन ने बताया कि इस विद्यालय परिसर का कई सालों से प्रशिक्षण वर्ग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और उसे हथियार प्रशिक्षण की कोई जानकारी नहीं है.

कांग्रेस नेताओं ने इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर चिंता प्रकट की. तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा मामलों के पार्टी प्रभारी एवं विधायक दिनेश गुंडू राव ने ट्वीट किया कि बजरंग दल के सदस्य हथियारों का प्रशिक्षण क्यों ले रहे हैं? क्या बिना उचित लाइसेंस के आग्नेयास्त्र का प्रशिक्षण अपराध नहीं है? क्या यह शस्त्र अधिनियम 1959, शस्त्र नियम 1962 का उल्लंघन नहीं है? और भाजपा के नेता क्यों खुलेआम इस गतिविधि में शामिल हो रहे हैं और उसका समर्थन कर रहे हैं?

कांग्रेस विधायक रिजवान अरशाद ने ट्वीट किया कि इस उम्र में तो ज्यादातर युवा अपने सपनों को पूरा करने में जुट जाते हैं. कर्नाटक में बजरंग दल युवाओं को धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने के लिए प्रशिक्षण देकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है. इस पर किसी भी हाल में रोक लगनी चाहिए. पुलिस ने कहा कि उसे इस संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलना ऐतिहासिक घटना, साबित हुआ वहां मंदिर है: अलोक कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.