Video: रांची में महिला पर्यवेक्षकों ने किया मंत्री आवास का घेराव - महिला एवं बाल विकास विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
मंगलवार को रांची में धरना प्रदर्शन देखने को मिला. वेतन ना मिलने से नाराज महिला पर्यवेक्षकों ने मंत्री आवास का घेराव (Women supervisors protest) किया. महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत महिला पर्यवेक्षक वेतन की मांग को लेकर मंत्री जोबा मांझी के आवास पर पहुंची और वहां नारेबाजी (protest in front of minister residence) की. प्रदर्शन कर रहीं महिला पर्यवेक्षकों ने कहा कि पिछले 11 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. वह सरकार के सभी कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दे रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी सरकार उनके बारे में नहीं सोच रही है. मंत्री के आवास पर पहुंचने के बाद मंत्री जोबा मांझी अपने आवास पर नहीं थीं. जिसके बाद महिलाओं ने मंत्री के आप्त सचिव को ज्ञापन सौंपा और यह मांग किया कि उन्हें जल्द से जल्द वेतन मुहैया कराई जाए. इसके अलावा भी अपने कई मांगों को लेकर महिला पर्यवेक्षकों ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद महिलाओं ने कहा कि अगर विभाग उनके प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो आने वाले समय में वह आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.