पंचायत चुनाव 2022: धनबाद में तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी, मतदाताओं में उत्साह - धनबाद में पंचायत चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: कोयलांचल में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग की प्रकिया सुबह सात बजे से जारी है. बूथों पर मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है. महिला हो या पुरुष मतदाता अपनी-अपनी वोटिंग की बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. वोटिंग के लिए पहुंच रहे बुजुर्ग मतदाताओं को पुलिस जवान बूथों तक पहुचाने में मदद कर रहे हैं. तीसरे चरण में बलियापुर, कलियासोल व ग्यारकुंड में मतदान के लिए 456 भवन में 740 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. बलियापुर में 283, कलियासोल में 226 और ग्यारकुंड में 231 तथा 11 चलंत मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. वोटरों की बात करें तो बलियापुर में 52922 पुरुष, 48603 महिला, कलियासोल में 41094 पुरुष, 38020 महिला व एक थर्ड जेंडर और ग्यारकुंड में 47401 पुरुष, 43234 महिला व एक थर्ड जेंडर को लेकर कुल 2 लाख 71 हजार 276 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीनों प्रखंडों में 141417 पुरुष, 129857 महिला और 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सुरक्षा की दृष्टि से तृतीय चरण के मतदान के लिए 79 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 174 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. बलियापुर में 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 34 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 3 जोनल पदाधिकारी व 3 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं कलियासोल में 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 27 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 3 जोनल पदाधिकारी व 3 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि, ग्यारहकुंड में 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 2 जोनल पदाधिकारी व 2 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. 31 मई को तृतीय व चतुर्थ चरण की मतगणना एकसाथ की जाएगी.