घर में मां का शव रख बेटे ने मंदिर में रचाई शादी, लौटकर मृत शरीर से लिया आशीर्वाद और अंतिम इच्छा की पूरी - dhanbad news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15783449-thumbnail-3x2-dnb.jpg)
धनबाद: मां की ममता अपरंपार होती है. आज भी कई ऐसे लोग हैं जो अपनी मां की इच्छा पूरा करने के लिए हद से गुजर जाते हैं. ऐसा ही मामला धनबाद में देखने को मिला जहां एक बेटे ने मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उनके शव को घर में रखकर शादी की. इसके बाद शव का चरण स्पर्श कर माता का अंतिम संस्कार किया. दरअसल, 10 जुलाई को दोनों की धूमधाम शादी होनी थी. लेकिन पिछले कई दिनों से बीमार ओम की मां का गुरुवार देर रात निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. मां की मौत के बाद बेटा ओम मां की शव को घर लाया और शव को घर पर रख सरोज के साथ पास के ही शिव मंदिर में शादी की. मंदिर में लोगों की भीड़ भी जुटी. शादी रचाने में बाद ओम अपनी पत्नी सरोज के साथ घर पहुंचा. घर में मां के शव का उठाकर ओम और उसकी पत्नी सरोज ने अपने सिर पर रखकर आशीर्वाद लिया. ओम की मां की आखिरी इच्छा थी की उसका अर्थी तभी उठे जब उसके घर बहु आ जाए. यही वजह है कि मां के निधन के बाद भी बेटे ने शव को घर में रख कर शादी की.