Jharkhand Panchayat Election: गिरिडीह में दूसरे चरण का मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - गिरिडीह में मतदान
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह: जिला में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. गिरिडीह के चार प्रखंड बेंगाबाद, देवरी, तिसरी और गावां के 1296 सीटों के लिए 1092 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. यहां लगभग हर बूथ पर मतदाताओं की कतार है. चूंकि, यह चारों प्रखंड बिहार की सीमा से सटा है और नक्सल प्रभावित है. ऐसे में अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हालांकि सामान्य बूथों पर चौकीदार के सहारे मतदान हो रहा है. आज, गुरुवार को जिन चार प्रखंडों में मतदान हो रहा है, वहां के मतदाता जिला परिषद के 11 सदस्य तो 84 मुखिया को चुनेंगे. जबकि, 109 पंचायत समिति सदस्य और 1092 वार्ड सदस्य का भी चुनाव होगा. ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने वोटिंग कर रहे मतदाताओं से बात की. उन्होंने कहा कि वे विकास और शांति व्यवस्था के लिए मतदान कर रहे हैं.