Video: रांची में बवाल को लेकर खूंटी में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - खूंटी जिला प्रशासन
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची में बवाल को लेकर खूंटी में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च (flag march over Ranchi incident) निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. डीसी और एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों के जवान सड़कों पर फ्लैग मार्च किया. रांची में बवाल के बाद खूंटी जिला प्रशासन ने मुख्यालय समेत सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. हालांकि इस घटना के विरोध में पूर्व से ही खूंटी शहर में विरोध स्वरूप दुकान बंद रहीं. डीसी और एसपी जवानों के साथ शहर में घूम-घूमकर लोगों शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. डीसी-एसपी ने आजाद रोड, जन्नत नगर, मेन रोड व आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया. जिला के अतिसवेंदनशील थाना क्षेत्रों में जैसे तोरपा, तपकारा, जरियागड़, मुरहू और कर्रा थाना क्षेत्रों में भी स्थानीय पुलिस व सीओ बीडीओ ने फ्लैग कर (police administration flag march) शांति बनाए रखने की अपील की. इस फ्लैग मार्च में डीसी शशि रंजन, एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ सैय्यद रियाज अहमद, अभियान एसपी रमेश कुमार, डीएसपी अमित कुमार, खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, इंस्पेक्टर शाहिद रजा, सुकांत त्रिपाठी समेत कई पुलिस पदाधिकारी एंव सशत्र बल के जवान शामिल रहे.