देखें Video: चतरा में बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, जमकर किया प्रदर्शन - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
चतरा में बिजली कटौती के खिलाफ शनिवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरे और बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया. एनएच 22 चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर स्थित हंटरगंज बाजार के पास स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम होने से यातायात बाधित हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद हंटरगंज थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, सीओ मिथलेश कुमार और इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटे में दो घंटे बिजली मिलती है और इसमें भी 10 से 15 बार बिजली आती-जाती है. बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो कई समाधान नहीं निकला.