रामगढ़ के बरकाकाना में प्रवचन कार्यक्रम का अंबा प्रसाद ने किया उद्घाटन, सालाना उर्स में भी शामिल हुई विधायक - रामगढ़ की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़: बरकाकाना के तेलियातू गांंव में श्री श्री 1008 हनुमान प्रतिष्ठा महायज्ञ के प्रवचन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. विधायक अंबा प्रसाद ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए लोगों के लिए मंगलकामना, अमन चैन, सद्भभाव एवं विकास के लिए भगवान से मन्नत मांगी. प्रवचन कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद विधायक अंबा प्रसाद बरकाकाना क्षेत्र के नयानगर में स्थित अंसार आबाद दुर्गी में हजरत हिदायतुल्लाह शाह दातार आमतुल्लाह मजार मे सालाना उर्स में शामिल हुई. अंबा प्रसाद ने मजार में चादर पोशी कर कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से क्षेत्र में सकारात्मक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है.