Video: जानिए, हजारीबाग के किस पंचायत में है नो वोटर बूथ - अंतिम चरण का मतदान
🎬 Watch Now: Feature Video
हजारीबाग में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Hazaribag) में चौथे चरण की वोटिंग जारी है. सदर अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंडों कटकमसांडी, कटकमदाग, हजारीबाग, केरेडारी और बड़कागांव के 1020 बूथों पर अंतिम चरण का मतदान संपन्न कराया जा रहा है. यहां सदर प्रखंड के मेरु पंचायत में वोटिंग भी हो रही है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि 174 से लेकर 180 बूथ तक एक भी वोटर नहीं है. सदर प्रखंड के मेरु पंचायत में 6 बूथ ऐसे हैं जिसमें एक भी वोटर नहीं है अर्थात यह नो वोटर बूथ है. बताया जाता है कि बीएसएफ ट्रेनिंग कैंप के अंदर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां पदाधिकारी और कर्मी रहते हैं उनका समय-समय पर ट्रांसफर हो जाता है. वर्तमान समय में वहां कोई भी व्यक्ति नहीं है. इस कारण एक भी वोटर बूथ में नहीं है. वोटर नहीं होने के कारण कोई भी मतदानकर्मी यहां पदस्थापित नहीं किए गए हैं. वर्तमान मुखिया बताती हैं कि जनगणना के दौरान मेरु कैंप को भी लिया गया था, इस कारण यहां बूथ बनाए गए हैं. बताते चलें त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत चार पदों जिसमें, जिला परिषद के लिए 10, पंचायत मुखिया 88, पंचायत समिति सदस्य 103 और वार्ड सदस्य के लिए 1026 पद के लिए मतदान हो रहा है. जिनके भाग्य का फैसला इन प्रखंडों के 3 लाख 93 हजार 150 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करके कर रहे हैं. जिनमें 2 लाख 05 हजार 372 पुरूष, 1 लाख 87 हजार 777 महिला और एक ट्रांसजेंडर (कटकमसांडी) के मतदाता कर रहे हैं.