Video: देखिए, बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी ने बाबा बैद्यनाथ धाम की पूजा अर्चना - Manoj Bajpayee in baba mandir
🎬 Watch Now: Feature Video
देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में शनिवार को बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी पहुंचे. यहां विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा मंदिर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. यहां उन्होंने बाबा का रूद्राभिषेक भी किया. बाबा धाम मंदिर में तीर्थ पुरोहित के साथ विधि विधान के साथ पूजा की. शनिवार को मनोज बाजपेयी अचानक ही मंदिर पहुंचे थे. मनोज बाजपेयी हिंदी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं. मनोज बाजपेयी प्रयोगकर्मी अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने अपना फिल्मी सफर 1994 में शेखर कपूर निर्देशित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म बैंडिट क्वीन से शुरु किया था. इसके बाद फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो हिंदी फिल्म के साथ साथ तमिल और तेलुगु फिल्म में भी काफी सक्रिय हैं.