दुमका के गांवों में आज भी मूलभूत सुविधाओं की आस में वोटिंग कर रहे हैं लोग, देखिए मतदाताओं ने क्या कहा - दुमका न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15398563-951-15398563-1653632567001.jpg)
दुमकाः एक तरफ देश में आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर आज भी दुमका के ग्रामीण इलाकों में चल रहे पंचायत चुनाव के मतदान में लोग पेयजल, अस्पताल, विद्यालय उपलब्ध कराने की मांग को लेकर वोट दे रहे हैं. जामा प्रखंड के चिगलपहाड़ी पंचायत के बूथ संख्या 271 में मतदान करने आए कुछ मतदाताओं ने बताया कि हमारे गांव में पेयजल की काफी समस्या है. एक हाई स्कूल तक नहीं है. छात्र-छात्राओं को लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. यहां अस्पताल है लेकिन डॉक्टर नहीं आते. सड़क की स्थिति ऐसी है कि पैदल चलना भी दूभर है. इसके लिए कई बार आंदोलन कर चुके हैं. वोटरों ने बताया कि हमारा जो भी जनप्रतिनिधि हो वे हमारी इन बुनियादी जरूरतों को पूरा करें. हम आपको यह बता दे कि जिस नोनी हथवारी गांव में वोटरों से बात कर रहे थे यह वही गांव है जहां के लोग मयूराक्षी नदी में पुल की मांग को लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था. आखिरकार 2012 में उनकी मांगे पूरी हुई थी. मयूराक्षी नदी पुल का निर्माण तो हो गया. लोग बढ़चढ़ कर चुनाव में मतदान करने लगे, लेकिन इस गांव से लोगों को आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.