Video: नागालैंड और बंगाल से लॉटरी के टिकट का होता था अवैध कारोबार, 5 गिरफ्तार - Koderma news
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट (Banned lottery tickets in Jharkhand) के कारोबार में कोडरमा पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोडरमा पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 6 लाख रुपये के लॉटरी टिकट और 1 लाख 98 हजार 700 रुपये बरामद किया गया. इसके साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि लॉटरी टिकट नागालैंड और बंगाल से मंगाई जाती थी और अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.