Jharkhand Political Crisis: रायपुर में पत्रकारों के सवाल पर आग-बबूला हुए यूपीए विधायक, देखें VIDEO - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड राजनीतिक संकट (Jharkhand Political Crisis) के बीच यूपीए के कई विधायक और आला नेता रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट (Raipur Mayfair Resort) में डेरा डाले हुए हैं. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दीपिका पांडेय, भूषण बाड़ा, जेएमएम के विधायक सुदीव्य सोनू, स्टीफन मरांडी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (UPA MLA PC) की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड कैबिनेट के मुद्दो को यहां रखने का मौका मिला, कैबिनेट ने ओल्ड पेंशन नीति को लागू किया है. सहायक पुलिस कर्मियों की सेवाअवधि का विस्तार किया है. विपक्ष के सभी आरोपों को हम नकारते हैं. उन्होंने कहा कि अपने कूवत में रहने वाले विधायक हैं हम. यह सवाल असम में होना था, झारखंड में होना था. संख्या होने के बाद भी हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. आज हम अपनी जनता के खुशियों और तकलीफ में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.