Video: झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया नेहा शिल्पी तिर्की की जीत का दावा - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मांडर उपचुनाव में शिल्पी नेहा तिर्की की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अब तक के रुझान को देखते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी उत्साहित है और कांग्रेस की जीत तय है. मांडर उपचुनाव काउंटिंग के 10 राउंड का परिणाम आ गया है. इस राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार नेहा शिल्पी तिर्की ने गंगोत्री कुजूर से अच्छी बढ़त बना ली है. इस राउंड के बीच दोनों उम्मीदवारों के बीच मतों का फासला 10 हजार 638 हो गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य कोई भी प्रत्याशी दूर-दूर तक कांग्रेस के प्रत्याशी के सामने नहीं है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि राष्ट्रपति चुनाव एक संवैधानिक पद है. इसे लेकर पक्ष विपक्ष का एक विचारधारा के तहत चुनाव लड़ा जा रहा है. आने वाले समय में स्पष्ट होगा कि महागठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा किन्हें वोट करेगी. लेकिन कांग्रेस पार्टी क्लियर है. वहीं यूपीए द्वारा दिए गए प्रत्याशी को मतदान करेगी और इसके लिए यूपीए गठबंधन के तमाम पार्टी तैयारियों में जुटा है.