बिहार में ओवैसी के विधायकों की टूट पर बोले बीजेपी एमएलसी- जो देश के कल्चर को अपमानित करते हैं उनकी जरूरत नहीं - बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. पीएम मोदी, जेपी नड्डा समते पूरे देश के दिग्गज बीजेपी नेता हैदराबाद में हैं. बिहार बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव भी इस बैठक में हिस्सा लेने आए हैं. इस दौरान उनसे बातचीत की ईटीवी भारत झारखंड के स्टेट हेड भूपेंद्र दुबे ने. ओवैसी की चुनौती को लेकर पूछे गए सवाल पर नवल किशोर यादव ने कहा कि जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी करते हों उसको कोई चुनौती नहीं दे सकता. बिहार में ओवैसी की पार्टी की टूट पर उन्होंने कहा कि जो देश के कल्चर को अपमानित करते हों वैसे किसी भी लोगों की जरूरत भारतीय जनता पार्टी को नहीं है.