धनबाद में दो गुटों के बीच मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे, देखें वीडियो - dhanbad news
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः जिले के बस्ताकोला गौशाला मोड़ के पास एक प्लाई गोदाम के मजदूरों और स्थानीय युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों गुटों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें सन्नी मंडल नामक एक स्थानीय युवक घायल हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के मजदूर संजय कुमार को भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना की सूचना पाकर झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. गोदाम मालिक हंस आडवाणी का आरोप है कि करीब पिछले एक सप्ताह से कुछ स्थानीय युवक नशे में धुत होकर उनके गोदाम के मुख्य गेट पर जमा हो जाते हैं. गोदाम में काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली गलौज करते हैं. गोदाम में काम कर रहे मजदूरों ने स्थानीय युवकों को गाली देने से मना किया. जिस पर स्थानीय युवक उग्र होकर मारपीट पर उतारू हो गए. वहीं सन्नी मंडल का कहना था कि मेरा मोबाइल गोदाम में काम करने वाले एक मजदूर ने मारपीट कर छीन लिया था. मोबाइल मांगने पहुंचे तो सभी मजदूर एकजुट होकर मारपीट पर उतारू हो गए. स्थानीय लोग दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने में जुटे हैं. दोनों पक्ष में से किसी ने भी पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की है.