VIDEO: बीच शादी में भिड़ गए दूल्हा और दुल्हन पक्ष, खूब चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे, जानिए क्या थी वजह - झारखंड समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15279250-thumbnail-3x2-giridih.jpg)
गिरिडीह: जिला के जमुआ प्रखंड में एक शादी समारोह अचानक रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. फोटो खिंचाने की मामूली बात को लेकर वर और वधु पक्ष आपस मे भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान ईंट पत्थर की बरसात के साथ लाठी डंडे चलने शुरू हो गए. घटना जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज स्थित जलीय सूर्य मंदिर परिसर की है. शादी के दौरान अचानक अफरा तफरी मचने से वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. हालांकि बाद में कुछ लोगों द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत किया, जिसके बाद शादी की रस्म पूरी की गई और लड़की की विदाई पूरी हुई. जानकारी के अनुसार धनवार के रहने वाले लड़के की शादी बिहार के सारण के रहने वाली लड़की के साथ हो रही थी.