जंगली हाथी ने महिला को कुचल कर मारा, शव को क्षत विक्षत किया - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16582934-891-16582934-1665161679739.jpg)
रांची जिले के इटकी थाना क्षेत्र में कुल्ली गांव के छेछनदाहा जंगल में हाथी ने 60 वर्षीय बुजुर्ग मानो उरांव को कुचल कर मार डाला (elephant crushed old woman). घटना के वक्त महिला पति रघु उरांव के साथ फसल देखने गई थी. तभी हाथी आ गया और आक्रामक हो गया. जब तक बुजुर्ग भागती हाथी ने सूड़ में लपेटकर बुजुर्ग को पटक दिया और कुचलकर मार डाला. हाथी ने रघु उरांव पर भी हमला किया. लेकिन किसी तरह वह बच गया. महिला का शव क्षत विक्षत हो गया था. पुलिस ने शव के टुकड़े चुन कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिसकर्मियों को भी हाथी के भय से पहले तो भागना पड़ा. इस क्रम में इटकी थाने के एएसआई बीके हेंब्रम सहित दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल भी हो गए. बाद में वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार ने मृतका के पति रघु उरांव को बतौर मुआवजा तत्काल 25 हजार रुपये दिए. कागजी कार्रवाई पूरी होने पर 3.75 लाख रुपये देने का भी आश्वासन दिया.