राज्यपाल से मिले सीएम हेमंत, कहा- सार्वजनिक करें ECI की रिपोर्ट - Ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की (CM Hemant Soren meet Governor Ramesh bais). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में करीब 40 मिनट तक समय बिताया. राज्यपाल से हुए मुलाकात में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रामेश बैस को एक पत्र सौंपा. इसमे उन्होंने कहा कि पिछले 3 सप्ताह से राज्य में जो राजनीति की स्थिति बनी हुई है. बीजेपी यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है. इस पत्र को कृपया सार्वजनिक करें ताकि राज्य में बनी राजनीतिक अस्थिरता को खत्म किया जा सके.