Jharkhand Political Crisis, लतरातू डैम में सीएम और विधायकों ने की बोटिंग, देखें VIDEO - झारखंड राजनीतिक संकट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16214220-thumbnail-3x2-sonu.jpg)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने साथ विधायकों को लेकर खूंटी के लतरातू डैम पहुंचे. डैम के डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया. छत के टेरिस पर खड़े होकर डैम की तस्वीरें निकाल रहे हैं कई विधायक. गेस्ट हाउस कैंपस में कैटरिंग के साथ-साथ कुर्सियां और गद्दे भी ले जाए गए हैं. गेस्ट हाउस की पूरी सुरक्षा व्यवस्था को खूंटी के एसपी अमन कुमार ने संभाल रखी है. मुख्यमंत्री समेत कई विधायकों ने डैम में बोटिंग का लुत्फ उठाया. CM Hemant Soren and MLAs boating in Latratu Dam.