हजारीबाग में राजस्थान के 24 मजदूरों फंसे, ना आशियाना ना खाना - migrant crisis
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन के कारण हजारीबाग में राजस्थान के फंसे 24 मजदूरों से हमारे संवाददाता गौरव प्रकाश ने बातचीत की. मजदूरों खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है और ना ही इन्हें खाने पीने की कोई सुविधा है. सरकार से मदद की कर रहे अपील.
Last Updated : May 11, 2020, 4:27 PM IST