लातेहार में बीच सड़क धूं-धूं कर जला ट्रक, गाड़ियों की लगी लंबी कतार - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 39 पर स्थित अमझरिया घाटी के पास एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक में आग लगने से एनएच पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड बुलाया जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. कहा जा रहा है कि ट्रक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक से आग की लपटें उठने लगी. हालांकि ट्रक का चालक और खलासी किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लगी है. ट्रक में आग लगने के कारण घटनास्थल के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. हालांकि प्रशासन के द्वारा पलामू से रांची की ओर जाने वाली गाड़ियों को चंदवा से मैक्लुस्कीगंज होते हुए रांची की ओर रवाना किया गया.