रांची के बेड़ो में मां-बेटी को टैक्टर ने कुचला, एक साल की बच्ची की मौत, मां की हालत गंभीर
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: बेड़ो थाना का जामटोली मैदान के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में एक साल की बच्ची की मौत हो गई है जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती है. हादसा ट्रैक्टर और स्कूटी के बीच टक्कर के कारण हुई. खबर के मुताबिक महिला विद्या देवी अपनी बेटी निधि कुमारी को स्कूटी से लेकर ससुराल बोंदा गांव से मायका जामटोली जा रही थी. तभी तेज गति से सामने से आता ट्रैक्टर ने मां बेटी को चपेट में ले लिया. दोनों के ऊपर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ने से बच्ची की मौत हो गई. जबकि मां बुरी तरह घायल है. वहीं घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी और बच्ची का का शव सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी है.